डकाच्या से पीथमपुर तक बनेगा पूर्वी रिंगरोड
डकाच्या से लेकर पीथमपुर तक बनने वाले इस पूर्वी रिंग रोड को बनाने में 4 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। 77 किमी. लंबे इस रिंगरोड का निर्माण NHAI करेगा जिसकी मंजूरी गुरूवार को एयरपोर्ट लाउज में हुई बैठक में मंत्री नितिन गडकरी ने दी। इस दौरान गडकरी ने सड़क बनाने के लिए जमीन से जुड़ी प्रक्रिया प्रदेश सरकार को पूरी करने के लिए कहा जिस पर सीएम मोहन यादव ने सहमति दी है और जल्द भूमि अधिग्रहण शुरू करने की बात कही है।
एमपी बीजेपी में बढ़ी तकरार ! पोस्टर से फिर फूटा ‘सियासी बम’
38 गांव से होकर गुजरेगा
चार हजार करोड़ रुपये से बनने वाली पूर्वी रिंगरोड की सड़क 38 गांव से गुजरेगी, जिसमें कंपेल, खुड़ैल, तिल्लौर, बड़गोंदा, पीथमपुर सहित कई गांव शामिल हैं। सड़क को दो हिस्सों में बनाया जाएगा, जिसमें एक हिस्सा 38 किमी. का और दूसरा 39 किमी. का होगा।
एमपी हाईकोर्ट ने डांटा तो दौड़ी-दौड़ी पहुंची कलेक्टर, जज साहब ने फिर लगाई फटकार
Source link
#एमप #म #बनग #नय #रगरड #कम #ह #लबई #गव #स #गजरग #News #Ring #Road #built #long #pass #villages
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-new-ring-road-will-be-built-in-mp-it-is-77-km-long-and-will-pass-through-38-villages-19302645