राजगढ़ के खिलचीपुर में गुरुवार को नगर परिषद के सभाकक्ष में हुए साधारण सम्मेलन में नगर के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में कुल 23 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें से 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
.
इनमें प्रमुख रूप से सभी वार्डों में सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति, बिजली और जल प्रदाय सामग्री की खरीद जैसे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
बैठक में बसंत पंचमी के अवसर पर गाड़ गंगा की आरती, संगीत संध्या और खेलकूद गतिविधियों के आयोजन को मंजूरी दी गई। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नगर की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।
तीन प्रस्तावों पर होगी अगली बैठक में चर्चा होगा। इसमें सोमवारिया में मिनी बस स्टैंड निर्माण, सोलर प्लांट की स्थापना और जैव विविधता समिति का गठन शामिल है। इस बैठक में विधायक हजारीलाल दांगी, सीएमओ अनिल जोशी, अध्यक्ष रामजानकी मालाकार सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।
#नगर #परषद #क #बठक #म #परसतव #क #मल #मजर #तन #परसतव #पर #हग #अगल #मटग #म #चरच #बसत #पचम #पर #ससकतक #करयकरमहग #rajgarh #News
#नगर #परषद #क #बठक #म #परसतव #क #मल #मजर #तन #परसतव #पर #हग #अगल #मटग #म #चरच #बसत #पचम #पर #ससकतक #करयकरमहग #rajgarh #News
Source link