भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में 62 जिलों के अध्यक्षों के नाम फाइनल हो गए हैं। कई नाम रायशुमारी के पैनल से बाहर के हैं। वरिष्ठ नेताओं की सिफारिशें प्रभावी रहीं। शुक्रवार को सूची जारी होने की संभावना है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 11:55:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 11:55:00 PM (IST)
HighLights
- भाजपा ने 62 जिलों के अध्यक्षों के नाम फाइनल किए।
- कई जिलाध्यक्ष रायशुमारी के पैनल से बाहर के चुने गए।
- वरिष्ठ नेताओं की सिफारिशों से नामों को प्राथमिकता मिली।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया: भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की हरी झंडी के बाद सूची जारी की जा सकती है।
पिछले एक सप्ताह से जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर चल रही माथापच्ची के बाद जिन नामों पर सहमति बनी है, उनमें से कई रायशुमारी में आए पैनल से बाहर के हैं। सूत्रों के अनुसार, संगठन की गाइडलाइन को भी ठेंगा दिखाकर दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवा पाने में सफल रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ
माना जा रहा है कि अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के प्रवास के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश भाजपा के 62 जिलों के अध्यक्ष पर केंद्रीय नेतृत्व ने सहमति बना ली।
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने प्रदेश के कई नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की लेकिन अंत में दिग्गजों की जिद ही सफल रही। सभी अंचलों में दिग्गज अपने-अपने समर्थकों को बिठाने में सफल रहे।
जिलाध्यक्षों का नाम को फाइनल
पार्टी ने हर जिले में जिलाध्यक्ष के चुनाव से पहले आम सहमति बनाने के लिए जो रायशुमारी कराई गई थी, उससे हटकर भी नामों को फाइनल किया गया है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी की आशंका के चलते ही डैमेज कंट्रोल का प्लान पहले तैयार कर लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-bjp-district-presidents-list-final-may-be-released-tomorrow-after-bl-santosh-green-signal-8375579
#BJP #जलधयकष #क #सच #फइनल #बएल #सतष #क #हर #झड #क #बद #आज #ह #सकत #ह #जर