0

हरदा में प्रशासनिक फेरबदल: खिरकिया तहसीलदार राजेंद्र पंवार को हरदा तहसीलदार बनाया; लबीना घाघरे को मिला खिरकिया का प्रभार – Harda News

हरदा में गुरुवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए ये बदलाव किए है।

.

इनका हुआ तबादला-

राजेन्द्र पंवार- खिरकिया तहसीलदार से स्थानांतरित कर हरदा तहसीलदार नियुक्त।

लवीना घाघरे- खिरकिया तहसील की नई तहसीलदार बनाई गईं।

विजय साहू- सिराली के नायब तहसीलदार के रूप में जिम्मेदारी।

वीरेन्द्र उइके- हंडिया के प्रभारी तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया।

शिवांगी बघेल (डिप्टी कलेक्टर)- नायब तहसीलदार हंडिया का अतिरिक्त प्रभार।

आशीष मिश्रा: राजस्व निरीक्षक वृत्त अबगांवकला के साथ नायब तहसीलदार हंडिया का कार्यभार भी सौंपा गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fkhirkia-tehsildar-rajendra-pawar-was-made-harda-tehsildar-labina-ghagre-got-the-charge-of-khirkia-134265172.html
#हरद #म #परशसनक #फरबदल #खरकय #तहसलदर #रजदर #पवर #क #हरद #तहसलदर #बनय #लबन #घघर #क #मल #खरकय #क #परभर #Harda #News