0

केंद्र ने किया MPSEIAA कमेटी का गठन: शिवनारायण सिंह चौहान बने अध्यक्ष, राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति भी गठित – Bhopal News

रिटायर्ड आईएएस शिवनारायण सिंह चौहान और सुनंदा रघुवंशी।

रिटायर्ड आईएएस शिवनारायण सिंह चौहान को मप्र स्टेट एन्वायर्नमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (MPSEIAA) का नया चेयरमैन बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति का गठन भी कर दिया गया है। इसके अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस राकेश श्रीवास्तव

.

प्राधिकरण और समिति का गठन केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के माध्यम से किया गया है। चौहान को अध्यक्ष बनाने के अलावा डॉ. सुनंदा सिंह रघुवंशी को सदस्य बनाया गया है। सचिव कार्यपालक निदेशक पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन भोपाल इस प्राधिकरण के सदस्य होंगे। इस प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्य का कार्यकाल तीन साल का होगा। यह प्राधिकरण राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति की सिफारिशों पर अमल करेगा। इसका फैसला प्राधिकरण की बैठक में होगा। इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष होंगे राकेश श्रीवास्तव

राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति का अध्यक्ष रिटायर्ड राकेश कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, विजय कुमार अहिरवार और डॉ राकेश कुमार पांडेय को सदस्य बनाया गया है। पांडेय माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में काम करते हैं। इसके अलावा अन्य सदस्यों में डॉ पल्लवी भटनागर, डॉ सुनीता सिंह, डॉ सुशील मंडेरिया रजिस्ट्रार एमपी भोजमुक्त विश्वविद्यालय बनाए गए हैं। समिति के सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे।

#कदर #न #कय #MPSEIAA #कमट #क #गठन #शवनरयण #सह #चहन #बन #अधयकष #रजय #सतरय #वशषजञ #मलयकन #समत #भ #गठत #Bhopal #News
#कदर #न #कय #MPSEIAA #कमट #क #गठन #शवनरयण #सह #चहन #बन #अधयकष #रजय #सतरय #वशषजञ #मलयकन #समत #भ #गठत #Bhopal #News

Source link