0

भांजे को दिखाया, शादी मामा से कराने की थी तैयारी: बीना GRP ने पकड़े 2 युवक, लड़की को कटनी से विदिशा ले जा रहे थे – Bina News

दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन जब बीना में रूकी तब 2 युवकों हिरासत में लिया गया है।

बीना में दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही एक युवती को तीन लोग अपने साथ ले जा रहे थे, जिसमें से एक युवक के साथ उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन ट्रेन में सफर के दौरान उसको जानकारी मिली कि जिस लड़के को दिखाया था। उसके साथ शादी न ह

.

इसकी सूचना लड़की ने डायल 100 को दी। सूचना के बाद डायल 100, स्थानीय पुलिस और जीआरपी बीना स्टेशन पर तैयार हो गई। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही लड़की और दो युवकों को जीआरपी अपने साथ लेकर आई, वहीं एक अन्य युवक वहां से भाग गया। गुरुवार रात तक पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने ट्रेन से दो लड़कों को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को शादी कराने के लिए तीन युवक अपने साथ लेकर जा रहे थे, इसमें लड़की के लिए एक युवक को दिखाया गया था कि उस लड़के के साथ लड़की की शादी कराई जाएगी।

लेकिन रास्ते में उस युवक ने कहा कि तुम्हारी शादी मेरे से नहीं बल्कि मेरे मामा से होगी। इस बात को सुनकर युवती ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और बीना स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद वहां जीआरपी, डायल 100 स्टाफ से पायलट अजय, आरक्षक अभिषेक कुशवाहा, जितेन्द्र चंद्रवंशी, प्रेमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद दो युवकों व युवती को जीआरपी अपने साथ लेकर थाने गई, वहीं एक युवक वहां से भाग गया।

युवक अपने मामा से कराना चाहता था शादी

दरअसल, उदयपुर जिला विदिशा निवासी 24 वर्षीय एक युवक अपने मामा की शादी के लिए लड़की लेने अपने मामा और जीजा को लेकर कटनी जिले के एक गांव गया था, जहां पर एक युवक ने लड़की के भाई और लड़की को स्वयं शादी करने का बोलकर साथ लेकर जाने लगे।

इसके लिए लड़की तैयार भी हो गई। इसके बाद लड़की के भाई ने अपनी बहिन, शादी करने वाले लड़का और उसका जीजा, मामा को अंत्योदय ट्रेन में विदिशा के लिए बैठा दिया। लेकिन रास्ते में जीजा, साले लड़की को बार-बार मामी बोल रहे थे। जिससे लड़की को शंका हुई कि युवक उसके साथ शादी नहीं कर रहा है बल्कि अपने मामा से शादी कराना चाह रहा है।

जिसके बाद उसने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और डायल 100 स्टाफ को दे दी। जिसके बाद जीजा, साले और लड़की को तो जीआरपी अपने साथ ले गई। लेकिन एक अन्य युवक वहां से भाग गया। लड़कों का कहना है कि उन्होंने लड़की के भाई के लिए रुपए दिए थे। इसके बाद वह उसे शादी के लिए लड़की लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने दो युवकों को स्टेशन से हिरासत में लिया है।

मामले की कर रहे हैं जांच

बीना जीआरपी थाना प्रभारी बीबीएस परिहार ने बताया कि अभी लड़की के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। जैसे ही लड़की के परिजनों से संपर्क होता है। वैसे ही उन्हें बीना बुलाया जाएगा। जिनसे इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद भी आगे कुछ कहा जा सकेगा। लड़की और लड़कों से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

#भज #क #दखय #शद #मम #स #करन #क #थ #तयर #बन #GRP #न #पकड #यवक #लडक #क #कटन #स #वदश #ल #ज #रह #थ #Bina #News
#भज #क #दखय #शद #मम #स #करन #क #थ #तयर #बन #GRP #न #पकड #यवक #लडक #क #कटन #स #वदश #ल #ज #रह #थ #Bina #News

Source link