सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिवनारायण सिंह चौहान।
राजगढ़ निवासी और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिवनारायण सिंह चौहान को मध्यप्रदेश राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
.
शिवनारायण सिंह चौहान का इस पद पर चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और पर्यावरण के प्रति उनके योगदान को देखते हुए किया गया है। एसईआईएए राज्य में परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव के आकलन और स्वीकृति के लिए जिम्मेदार है। इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के बाद शिवनारायण सिंह चौहान ने कहा कि वे अपने अनुभव का उपयोग पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए करेंगे।
राजगढ़ के डिग्री कॉलेज से की पढ़ाई
मूलतः पाटन खुर्द राजगढ़ के निवासी शिवनारायण सिंह चौहान ने राजगढ़ डिग्री कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद मप्र सिविल सेवा ज्वाइन की। साल 2013 में आईएएस अवॉर्ड हुआ। वहीं साल 2017 में रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद उन्हें मप्र भाजपा मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य और भाजपा स्टेट एफपीओ इंचार्ज बनाया गया। अब मंगलवार को केंद्र से जारी गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से मप्र सिया (मप्र स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी- सिया) का चेयरमैन बनाया गया है। इस अहम पद की दौड़ में 50 से ज्यादा नाम शामिल थे।
#रटयरड #IAS #शवनरयण #चहन #बन #एमपएसईआईएए #क #चयरमन #रजगढ़ #क #डगर #कलज #स #क #पढ़ई #म #जवइन #क #थ #भजप #rajgarh #News
#रटयरड #IAS #शवनरयण #चहन #बन #एमपएसईआईएए #क #चयरमन #रजगढ़ #क #डगर #कलज #स #क #पढ़ई #म #जवइन #क #थ #भजप #rajgarh #News
Source link