0

रायसेन में सांची रोड से निकली बाइक रैली: 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए, हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया – Raisen News

बाइक रैली में 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए।

रायसेन में यातायात जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार शाम 4 बजे सांची रोड जिला पुलिस लाइन से बाइक रैली निकाली गई। इस रैली को कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी पंकज कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 100 पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुए।

.

रैली सांची रोड से शुरू होकर जिला न्यायालय, तहसील कार्यालय, जिला अस्पताल, इंडियन चौराहा, महामाया चौक, सागर तिराहा, और आदर्श कन्या स्कूल के सामने से होकर गुजरी। रैली का समापन स्वामी विवेकानंद कॉलेज पर हुआ।

कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया

रैली में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष रथ शामिल किया गया, जो नियमों से संबंधित संदेश प्रसारित कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने हाथों में यातायात नियमों के स्लोगन वाली तख्तियां लेकर नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।

31 जनवरी तक यातायात जागरूकता अभियान

इस मौके पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि सड़क पर सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। एसपी पंकज कुमार पांडे ने जानकारी दी कि पुलिस की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fbike-rally-started-from-sanchi-road-in-raisen-134265108.html
#रयसन #म #सच #रड #स #नकल #बइक #रल #पलसकरम #शमल #हए #हलमट #पहनन #और #यतयत #नयम #क #पलन #करन #क #सदश #दय #Raisen #News