0

पाकिस्तान में डकैतों का फिल्मी अंदाज, हिंदू युवकों को अगवा कर पुलिस को दे डाली धमकी – India TV Hindi

पाकिस्तान पुलिस के जवान

Image Source : AP
पाकिस्तान पुलिस के जवान

Pakistan Dacoits Target Hindu Minorities: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया है। अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे नहीं तो अगवा किए गए हिंदू युवकों की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पंजाब प्रांत के दूर दराज इलाके रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी है। 

पुलिस को दी धमकी

पुलिस के अनुसार, जब तीन हिंदू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में ‘चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू)’ के पास मौजूद थे, तब हथियारों से लैस पांच डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए। बाद में इन डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को चेतावनी दी कि वह कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वो (डकैत) ना केवल अगवा हिंदू युवकों की ‘‘हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे।’’ 

कच्चा क्षेत्र में है डकैतों का दबदबा

जो वीडियो सामने आया है उसमें जंजीर में बंधे नजर आ रहे हिंदू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं। पिछले साल रहीम यार खान जिले के कच्चा क्षेत्र में डकैतों द्वारा दो पुलिस वाहनों पर किए गए हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गये थे और सात घायल हो गये थे। दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानों के कच्चा क्षेत्र में डकैतों का इतना दबदबा है कि कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पाई है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख

ट्रंप की हमास को चेतावनी के बीच गाजा में मिला इजरायली बंधक का शव, IDF को हुई टेंशन

Latest World News



Source link
#पकसतन #म #डकत #क #फलम #अदज #हद #यवक #क #अगव #कर #पलस #क #द #डल #धमक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-dacoits-kidnapped-hindu-youths-threatened-police-in-filmy-style-2025-01-09-1104098