30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने सिंगर कुमार सानू को डेट किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया है। कुनिका के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले ही कुमार सानू की रीता से शादी हो चुकी थी। हालांकि दोनों का साल 1994 में तलाक हो गया था।
सानू की एक्स वाइफ ने मेरी कार तोड़ दी थी- कुनिका
कुनिका ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से इंटरव्यू के दौरान अपनी और कुमार सानू की लव स्टोरी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सानू को 90 के दशक में डेट किया था। उन्होंने कहा- जब मेरे और सानू के रिश्ते के बारे में उनकी वाइफ को पता चला तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। रीता ने हॉकी स्टिक से मेरी कार को तोड़ डाला था।
अपनी वाइफ रीता से परेशान थे सानू- कुनिका
कुनिका ने कहा- कुमार सानू से मेरी दूसरी मुलाकात ऊटी में हुई थी। वहां पर मैं शूटिंग कर रही थी और सानू छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। उस समय कुमार सानू और उनकी वाइफ रीता के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। वो अपनी शादी से काफी परेशान थे। एक बार नशे में धुत होकर उन्होंने होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश भी की थी। उस वक्त मैंने किसी तरह उनको संभाल लिया और गिरने से बचा लिया। इसके बाद हम दोनों एक-दूसरे के और भी करीब आ गए थे।
कुनिका ने सानू को 5 साल तक डेट किया
कुनिका ने आगे बताया- इस ट्रिप के बाद सानू अपनी वाइफ रीता से अलग रहने लगे थे। वो मेरे घर के पास वाली बिल्डिंग में शिफ्ट हो गए थे। हम दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया। डेटिंग के दौरान मेरा और सानू का रिश्ता काफी मजबूत रहा था। मैं उनके लिए पत्नी की तरह थी, मैं उन्हें अपने पति की तरह मानती थी।
साल 1994 में सानू और रीता का तलाक हो गया था
बता दें, साल 1994 में कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक हो गया था। कुमार सानू ने रीता से साल 1980 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं – जिको, जस्सी, और जान कुमार सानू। इसके बाद साल 1994 में ही सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी कर ली थी। सलोनी से उन्हें दो बेटियां हैं।
Source link
#कमर #सन #क #सथ #रशत #क #लकर #बल #कनक #एकटरस #न #कह #सगर #क #एकस #वइफ #क #पत #चल #त #उनहन #मर #कर #तड #द
2025-01-10 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkunika-spoke-about-her-relationship-with-kumar-sanu-134264958.html