0

छिंदवाड़ा ग्रामीण में 4.5 डिग्री पर पहुंचा पारा: खेतों में ओस से जमीं बर्फ; कल से मौसम में फिर होगा बदलाव – Chhindwara News

ग्रामीण क्षेत्र में बर्फ जमीं।

छिंदवाड़ा में पिछले 3 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस(पश्चिमी विक्षोभ) की वजह सर्द हवाओं का क्रम जारी है। ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने अनुसार शुक्रवार सुबह जिले के ग्रामीण क्षेत्र चंदन गांव में न्यूनतम तापमा

.

वहीं शनिवार से मौसम में फिर बदलाव होगा और पारे में बढ़ोतरी होगी। इस बार मौसम का ट्रेंड बदल गया है। 3 से 4दिन में न्यूनतम पारे में 5 से 8डिग्री का अंतर देखा जा रहा है जबकि बीते सालों में पारे में 1 से 2 डिग्री बढ़ता या गिरता था लेकिन इस बार प्रत्येक 3 से 4 दिन में पारा 5 से 8 डिग्री कम ज्यादा हो रहा है।

शुक्रवार सुबह शहर में 7 बजे ही धूप खिल गई।

कुछ इस तरह बदला मौसम का ट्रेंड

पिछले मंगलवार को छिंदवाड़ा में 10.5 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को लगभग 8 डिग्री की गिरावट में साथ 2.8 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बुधवार से लगातार न्यूनतम तापमान में लगभग 0.5 से 1 डिग्री की बढ़त दर्ज किया गया। पिछले सालों में 2 से 3 डिग्री का तापमान में अंतर आता था लेकिन इस साल प्रत्येक 3 से 4 दिन में 5 से ज्यादा डिग्री का अंतर देखा जा रहा है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Ftemperature-of-45-degrees-in-chhindwara-severe-cold-on-the-third-day-too-134268393.html
#छदवड #गरमण #म #डगर #पर #पहच #पर #खत #म #ओस #स #जम #बरफ #कल #स #मसम #म #फर #हग #बदलव #Chhindwara #News