0

सराफा में सोना 79600 और चांदी 91100 रुपए पर पहुंचा: रुपए कमजोर होने और डॉलर में मजबूती से तेजी जारी; सोया वायदा से बैन हटने पर इंडस्ट्री मजबूत – Indore News

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए की विनिमय दर (एक्सचेंज रेट) लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इक्विटी मार्केट के अस्थिर रहने और डॉलर में मजबूती आने से भारतीय रुपया बहुत कमजोर पड़ गया है। हालांकि, सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की बिक्री बढ़ाकर रुपए

.

सोना- चांदी 200 रु. तक उछले

कॉमेक्स पर सोना वायदा सुधरकर 2667 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 30.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके इंदौर सराफा में भी सोना केडबेरी 200 रुपए बढ़कर 79400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 200 रुपए बढ़कर 91100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2667 डॉलर तक जाने के बाद ऊपर में 2668 डॉलर और नीचे में 2655 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.29 डॉलर तक जाने के बाद 30.32 डॉलर और नीचे में 29.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

चांदी चौरसा 200 रुपए बढ़कर 91100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

इंदौर के बंद भाव

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 79600 सोना (आरटीजीएस) 79650 सोना (91.60) 72900 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। बुधवार को सोना 79400 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91100 चांदी आरटीजीएस 91200 चांदी टंच 91200 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1040 रु. प्रति नग बिका। बुधवार को चांदी चौरसा नकद 90900 रुपए पर बंद हुई थी।

उज्जैन एवं रतलाम सराफा

उज्जैन में सोना केडबरी 79700 सोना रवा 79500 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 91400 चांदी टंच 91300 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 1020 रुपए नग के भाव रहे।

रतलाम में सोना केडबरी 79600 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट 91700 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकी।

सोया वायदा से बैन हटने पर इंडस्ट्री को होगा फायदा, सोया तेल मजबूत

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में खाद्य तेलों की कीमतें काफी नीचे आ गई है। मलेशिया में पाम तेल की कीमतें 2.5 साल की ऊंची से करीब 800 रिंगिट गिरी है। सरकार को जल्द ही एग्री वायदा से बैन हटाना चाहिए। बैन हटाने से पाम का इंपोर्ट 70-75 लाख टन हो जाएगा। दाम कम होने से सोयाबीन की इंपोर्ट 50 लाख टन हो सकता है।

गुरुवार को इंदौर खाद्य तेल बाजार में कारोबार सीमित रहा, जिससे सोयाबीन तेल की कीमतों में स्थिरता रही। सोया तेल इंदौर 1235-1240 रुपए प्रति दस किलो बोला गया।

मंडी में सोयाबीन 4250, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900-5950 एवरेज सरसों 5501-5600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

दाम कम होने से सोयाबीन की इंपोर्ट 50 लाख टन हो सकता है।

दाम कम होने से सोयाबीन की इंपोर्ट 50 लाख टन हो सकता है।

लूज तेल-मूंगफली तेल इंदौर 1410-1430, मुंबई मूंगफली तेल 1440 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1235-1240 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1175-1180 इंदौर पाम 1385 मुंबई सोया रिफाइंड 1265, मुंबई पाम तेल 1340, राजकोट तेलिया 2250, गुजरात लूज 1375, कपास्या तेल इंदौर 1205 रुपए प्रति दस किलो।प्लांट सोयाबीन भाव-इंदौर: अवि उज्जैन 4275 बेतूल ऑयल सतना 4350 बेतूल ऑयल 4430 धानुका सोया नीमच 4350, धीरेंद्र सोया नीमच 4370, दिव्य ज्योति पचोर 4350 गुजरात अंबुजा मंदसौर 4300 हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4370, केएन एग्री इटारसी 4310, आइडिया लक्ष्मी देवास 4300, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4325, खंडवा ऑयल 4335, कृति देवास 4300 मित्तल सोया देवास 4325, एमएस साल्वेंक्स नीमच 4325 नीमच प्रोटीन 4350, पतंजलि फूड 4300, प्रकाश पीथमपुर 4360, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4350, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4200, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4320 आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4350, सांवरिया इटारसी 4375, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4300 सालासर हरदा 4375 सतना सॉल्वेंट, सतना 4231 सूर्या फूड मंदसौर 4325, वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका, कालापीपल 4300 विप्पी सोया देवास 4320 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2000 देवास 2000 उज्जैन 2000 खंडवा 1975, बुरहानपुर 1975, अकोला 2950 रुपए।शकर और नारियल की कीमतों में मजबूती

दालों के दाम

चना दाल 8100-8200 मीडियम 8300-8400 बेस्ट 8500-8600मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750मूंग दाल 9300-9400 बेस्ट 9500-9700मूंग मोगर 10100-10200 बेस्ट 10300-10400तुवर दाल 8600-8700 मीडियम 9800-9900 बेस्ट 12600-12700 ए. बेस्ट 13600-13700 ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 14000उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 10700-10800 बेस्ट 11000-11200 रु. प्रति क्विंटल।

चना कांटे में ऊंचे दामों पर लेवाल कुछ कमजोर रहने से भाव में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। चना कांटा 50 रुपए घटकर 6650 विशाल 6350 में रुपए प्रति क्विंटल रह गया। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 13000, 44/46 12700, 50/52 11800, 58/60 10900 60/62 108 00, रुपए प्रति क्विंटल भाव बताए गए।

तुवर में करीब 100 रुपए घटाकर बोले गए। तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7700-7800, महाराष्ट्र लाल 8000-8100, कर्नाटक 8100-8250 नई निमाड़ी 7000-7600 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। छावनी दलहन-चना कांटा 6650 विशाल 6350 डंकी चना 5600-5900 मसूर 6000 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7700-7800, महाराष्ट्र लाल 8000-8100, कर्नाटक 8100-8250, नई निमाड़ी 7000-7600, मूंग गर्मी 8000-8400, एवरेज 7200-7700, मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300, उड़द बेस्ट 8300-8800, उड़द मीडियम 6500-7800, हलका 3000-5000, रुपए प्रति क्विटंल के भाव बताए गए।

इंदौर चावल भाव

दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रु. क्विंटल।

छावनी मंडी में काबुली चने की आवक 1800 बोरी की दर्ज की गई।

छावनी मंडी में काबुली चने की आवक 1800 बोरी की दर्ज की गई।

काबुली चने का आयात बढ़ने और निर्यात घटने से भाव में मंदी

काबुली चने का इंपोर्ट लगातार बढ़ने और निर्यात व्यापार बेहद सुस्त होने के साथ ही घरेलू मांग भी जैसी होना चाहिए वैसी नहीं होने से काबुली चने की कीमतों में नरमी का वातावरण बना हुआ है। गुरुवार को काबुली चना कंटेनर में करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल तक घट गए है। छावनी मंडी में काबुली चने की आवक 1800 बोरी की दर्ज की गई। मंडी में काबुली चना क्वालिटी अनुसार 10200 से लेकर 11500 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला गया।

कपास की आवक में 4 हजार गांठ की गिरावट

मध्यप्रदेश की मंडियों में गुरुवार को कपास की आवक में 4000 गांठ की गिरावट दर्ज की गई है। इस कमी के बावजूद कपास के भाव स्थिर बोले जा रहे हैं। वहीं, सीमित कारोबार के चलते कॉटन सीड में भी स्थिरता है। कॉटन कैंडी के भाव भी अपने पूर्व स्तर पर बरकरार हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा करीब 2.25 लाख गांठें खरीदी गई हैं।गुरुवार को नए कपास की आवक 13000 (-4000) से 14000 (-4000) गांठ (एक गांठ =170 किलोग्राम) की रही। बेहतर क्वालिटी के कपास की मांग बनी हुई है। कपास के भाव अपने पूर्व स्तर 6000 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बोले जा रहे हैं। कॉटन सीड में भी स्थिरता है और इसके भाव 3050 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल पर बोले जा रहे हैं।

कॉटन कैंडी के भाव भी अपने पूर्व स्तर पर बरकरार हैं।

कॉटन कैंडी के भाव भी अपने पूर्व स्तर पर बरकरार हैं।

कल 9% नमी वाले 73 और 75 आरडी कॉटन कैंडी के भाव में भी स्थिरता है। मंडियों में 73 आरडी कॉटन के भाव 52600 से 53000 रुपए प्रति कैंडी (1 कैंडी=356 किलोग्राम) पर है। वही, 9% नमीयुक्त 75 आरडी कॉटन के भाव 53600 से 54200 रुपए प्रति कैंडी पर हैं।मप्र की स्थितिआवक : 13000 (-4000) से 14000 (-4000) गांठकपास (नई) : 6000 से 7400कॉटन सीड (नया) : 3050 से 3350 (नमी के अनुसार)73 आरडी नया (9% नमीयुक्त) : 52600 से 5300075 आरडी नया (9% नमीयुक्त) : 53600 से 54200मंडियों में कपास की कीमतखेतिया 6400 से 7120जोबट 6872 से 6900सैलाना 6600 से 7000कुक्षी 6000 से 6800बड़वाह 5700 से 6850सनावद 6400 से 6500खंडवा 6650 से 7053धामनोद 6400 से 6800भीकनगांव 6656 से 7100

खोपरा बूरा 3600-5800 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव बताए गए। शकर के भाव-शकर 3810-3820 बेस्ट क्वालिटी 3850-3870, गुड़ भेली 3500-3600, कटोरा 3700-3800, लड्डु 4100-4200, बर्फी 5500, गिलास 4600-5000 रुपए क्विंटल। नारियल-खोपरा गोला भावनारियल 120 भरती 2250-2350, 160 भरती 2750-2750, 200 भरती 2950-3000, 250 भरती 3200-3250 रुपए प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 170-210, कट्टे में 160-165 रुपए प्रति किलो बोला गया। खोपरा बूरा 3600-5800 रुपए प्रति (15 किलो)।पूजन सामग्री-देशी कपूर 700 से 710, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 220 से 230, पूजा सुपारी 425 से 450, अरीठा 180 रुपए। केसर 155 से 191, रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7450 रुपए।

खोपरा बूरा 3600-5800 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव बताए गए।

खोपरा बूरा 3600-5800 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव बताए गए।

फलाहारी-साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 5880, एगमार्क (500 ग्राम) 6200 साबूदाना चक्र एगमार्क 6080, गोपाल लूज (25 किलो) 5460, कुकरीजाकी मोरधन (500 ग्राम)- 10100, अल्पाहार उज्जैनी पोहा (1 किलो) 6400 प्रति क्विंटल। रायलरतन साबूदाना (1 किलो) 5950, रायलरतन (500 ग्राम) 6010 व लूज 5375, सच्चामोती (1 किलो) 5800 व (500 ग्राम) 5860, लूज 527 पोहा एक किलो 5800 व 35 किलो पैकिंग में 4800, रायलरतन मोरधन 10500 व मोरधन 9500, सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपए

शकर में कारोबार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है जबकि मिलें कम दामों पर शकर बेचने को तैयार नहीं है। इससे शकर के दाम मजबूती पर टिके हुए है। इंदौर में शकर नीचे में 3810 ऊपर में 3870 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई। आवक पांच गाड़ी की रही। नारियल में फैरी वालों की संक्रांति पूर्व की मांग सीमित रूप से देखी जा रही है, जिससे नारियल के दाम मजबूती पर टिके हुए है। आवक गाड़ी की रही। नारियल 120 भरती 2250-2350, 160 भरती 2750-2750, 200 भरती 2950-3000, 250 भरती 3200-3250 रुपए प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 170-210, कट्टे में 160-165 रुपए प्रति किलो बोला गया।

मसाले

कालीमिर्च 650 से 655, मिनिमटर 665 से 675, मटरदाना 710 से 715, हल्दी निजामाबाद 175 से 2000, हल्दी सांगली 265 से 267, जीरा 280 से 285, मीडियम 290 से 295, बेस्ट 315 से 325, सौंफ मोटी 95 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 315, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 750 से 770, बेस्ट 780 से 800, दालचीनी 250 से 255, बेस्ट 260, जायफल 725 से 750, बेस्ट 780 से 790, जावत्री 1675 से 1750, बेस्ट 1850 से 1890, बड़ी इलायची 1875 से 1925, बेस्ट 2050 से 2200, पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 480 से 485, बाद्यान फूल 425 से 465, बेस्ट 525 से 550, शाहजीरा खर 385 से 400, ग्रीन 875 से 890, तेजपान 90 से 95, तरबूज मगज 450 से 465, नागकेसर 935 से 940, सौंठ 370 से 395, खसखस चालू 950 से 1100, बेस्ट 1175 से 1225, धोली मूसली 2175 से 2200, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 2800 से 2875, मीडियम 2950 से 3050, बेस्ट 3150 से 3250, एक्सट्रा बेस्ट 3400 से 3500, पानबार 2450 रुपए।

सूखे मेवे-काजू डब्ल्यू 240 नंबर 975, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 875 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300- 850 से 870, काजू जेएच 865 से 885, टुकड़ी 825 से 840, बादाम इंडिपेंडेट 775 से 786, अमेरिकन 840-845, मोटा दाना 920 से 925, टांच 720 से 725, खारक 95 से 115, मीडियम 125 से 145, बेस्ट 165 से 250, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 500 से 550, इंडियन 190 से 200, बेस्ट 210 से 250, चारोली 1950 से 2025, बेस्ट 2150 से 2225, मुनक्का 350 से 550, बेस्ट 850 से 925, अंजीर 850 से 950, बेस्ट 1150 से 1550, मखाना 1050 से 1150 बेस्ट 1525 से 1625, पिस्ता ईरानी 1380-1400 मीडियम 1425-1475 बेस्ट 1525-1550, कंधारी मोटा 2400-2450 पिस्ता पिशोरी 2600-2700 नमकीन पिस्ता 875 से 950, अखरोट 510 से 600, बेस्ट 625 से 825, अखरोट गिरी 1050 से 1225, जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 600 रुपए।

प्याज और आलू में आवक अच्छी होने से मंदी, लहसुन के भाव स्थिर

देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी थोक मंडी में गुरुवार को प्याज और आलू की आवक अच्छी बनी हुई है। इसके चलते आलू में 100 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी देखी गई। वहीं, प्याज में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट बताई गई। लहसुन की आवक भी अच्छी बनी हुई है, लेकिन भाव स्थिर बने हुए है। प्याज मंडी प्याज मंडी में प्याज सुपर 2200 सेh 2400 मीडियम 1800 से 2000 गोल्टा 1000 से 1200 गोल्टी 800 से 1000 रुपए क्विंटल पर बिका। आवक 40 हजार कट्टे की बताई गई।आलू मंडीआलू मंडी में राशन ज्योति 1000 से 1400 एवरेज 900 से 1000 गुल्ला 700 से 1000 चिप्स आलू के एलआर में 2000 से 2300 पुखराज 1400 से 1500 एलआर 2000 से 2300 रुपए क्विंटल के भाव पर बिका। आवक 20हजार कट्टों (1 कट्टे 60 किलो) की बताई गई।

लहसुन मंडी लहसुन मंडी में सुपर माल 20000 से 22000 एवरेज माल 16000 से 18000 मीडियम 14000 से 16000 रुपए क्विंटल के भाव बताए गए। आवक 8 हजार कट्टों की रही।

#सरफ #म #सन #और #चद #रपए #पर #पहच #रपए #कमजर #हन #और #डलर #म #मजबत #स #तज #जर #सय #वयद #स #बन #हटन #पर #इडसटर #मजबत #Indore #News
#सरफ #म #सन #और #चद #रपए #पर #पहच #रपए #कमजर #हन #और #डलर #म #मजबत #स #तज #जर #सय #वयद #स #बन #हटन #पर #इडसटर #मजबत #Indore #News

Source link