फैक्ट्री में रखा तैयार नमकीन और कच्चा माल जलकर राख, 2 लाख का हुआ नुकसान
बड़वानी के अंजड थाना क्षेत्र स्थित हडकी बैडी में गणेश नमकीन फैक्ट्री में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 11.30 बजे की है, जब फैक्ट्री में अचानक सायरन बजने लगा और आग की लपटें दिखाई दीं। फैक्ट्री में रखा तैयार नमकीन, कच्चा म
.
फैक्ट्री संचालक गणेश धनगर के अनुसार, मजदूरों के जाने के बाद फैक्ट्री में ताला लगा था। आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। स्थानीय लोगों और नगर परिषद के पानी टैंकर की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
1.5 से 2 लाख रुपए का हुआ नुकसान
प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, आग से लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही अंजड पुलिस मौके पर पहुंची। आग की खबर से आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Ffire-in-salt-factory-due-to-short-circuit-134268683.html
#शरट #सरकट #स #नमकन #फकटर #म #आग #एक #घट #म #पय #कब #नमकन #और #कचच #मल #जलकर #रख #Barwani #News