इंदौर में गुरुवार से चार दिवसीय इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID) शो केस की शुरुआत हुई। इस इवेंट में लोग अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इनोवेटिव और सस्टेनेबल मटेरियल के साथ-साथ इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित विभिन्न आइटम्स के स्टॉल्स
.
होटल शेरटन ग्रेंड में आयोजित IIID शो केस में 40 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। पूरे एग्जीबिशन को सस्टेनेबिलिटी थीम पर तैयार किया गया है। यहां लगाए गए स्टॉल्स सस्टेनेबल मटेरियल्स से बने हैं, जिन्हें पुनः उपयोग में लाया जा सकता है, और फ्लैक्स का उपयोग न के बराबर किया गया है।
इस शो केस में विनय बाबर द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स से बने टेबल कैलेंडर भी लॉन्च किए गए।
शो केस में उपलब्ध इंटीरियर के लिए हैं नेशनल और इंटरनेशनल प्रॉडक्ट्स।
हर व्यक्ति के लिए हैं बहुत कुछ खास
चेयरपर्सन इलेक्ट विकास ठक्कर ने कहा कि इस शो केस में हर व्यक्ति के लिए कुछ खास है। यहां आम लोग घर बनाने से लेकर उसे सजाने तक की जानकारी और सामान पा सकते हैं। यह डिजाइन स्टूडेंट्स के लिए भी एक अद्भुत अवसर है, जहां वे इंटीरियर और आर्किटेक्चर से जुड़ी नई तकनीकों, ट्रेंड्स और प्रोडक्ट्स के बारे में सीख सकते हैं।
पास्ट चेयरपर्सन आर्किटेक्ट शीतल कापड़े ने बताया कि शुक्रवार को आर. भाटिया द्वारा ‘मिक्स्ड मीडिया का जादू’ विषय पर एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे आर्किटेक्ट सी. एस. व्यावहारे के साथ ‘मेरे मन के पैटर्न’ थीम पर एक इंटरेक्टिव सेशन होगा।
यंग डिजाइनर्स अपने काम का प्रेजेंटेशन भी करेंगे। शाम 7 बजे आर्किटेक्ट मनीष बैंकर का कीनोट प्रेजेंटेशन होगा।
दीवारों पर सज रहे हैं डेकोरेटिव ग्लास
एक्जीबिटर राज सोनगरा के अनुसार, एक्सपोजर के कारण अब लोगों में अवेयरनेस बढ़ी है। लोग अब विदेशों में ट्रेंड हो रहे प्रोडक्ट्स को देखते हैं और उन्हीं की डिमांड करते हैं। यही कारण है कि हम हर बार शो के पहले रिसर्च करके नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं।
घरों में ग्लास लगाने को लेकर जो डर था, जैसे कि टूटने या मेंटेनेंस की समस्या, वह अब कम हो रहा है। अब स्मार्ट ग्लास और फैब्रिक ग्लास जैसे उच्च गुणवत्ता वाले और लो मेंटेनेंस वाले उत्पाद बाजार में आ गए हैं, जो टूटने या खराब होने की चिंता से मुक्त हैं।
लोग अब अपनी दीवारों पर डेकोरेटिव ग्लास का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हर दो-तीन साल में पेंट कराने की परेशानी से भी छुटकारा मिल रहा है।
शो केस में घर बनाने के लिए कई तरह सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स।
पेड़ों को 60 साल की उम्र के बाद उपयोग
शो केस में घर बनाने के लिए कई तरह के सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें लूना वुड एक प्रमुख प्रोडक्ट है। यह लकड़ी फिनलैंड और टर्की आधारित है। अमित सिंघल के मुताबिक, लूना वुड केवल 60 साल की उम्र के पेड़ से ही लकड़ी काटता है, और साथ ही यह जितनी लकड़ियां काटता है, उससे कहीं अधिक पेड़ लगाता है।
यह लकड़ियां थर्मो ट्रीटेड होती हैं, जिन्हें 212 डिग्री पर हीट किया जाता है, जिससे उनकी नमी पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस प्रक्रिया के बाद लकड़ी न तो फैलती है और न ही सिकुड़ती है। इन लकड़ियों का उपयोग इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में किया जा सकता है। इंटीरियर में इनका कोई मेंटेनेंस नहीं होता, जबकि एक्सटीरियर में पॉलिश करने के बाद यह कई वर्षों तक टिकाऊ रहती हैं।
क्वार्टजाइट स्टोंस से बने फर्नीचर
क्वार्टजाइट स्टोन्स से बने फर्नीचर के बारे में एक्जीबिटर अक्षत देसानी ने बताया कि क्वार्टजाइट स्टोन्स बहुत मजबूत होते हैं और इनसे प्रीमियम फर्नीचर तैयार किया जाता है। इनमें डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, किचन काउंटर टॉप और वाल हाईलाइटर के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
इन एक्सोटिक स्टोन्स की कीमत 1,100 रुपए प्रति स्केयर फीट से लेकर 5 हजार रुपए प्रति स्केयर फीट तक होती है। इन स्टोन्स पर स्पेशल कोटिंग की जाती है, जिससे ये मेंटनेंस फ्री हो जाते हैं।
स्टोन के फ्यूजन भी प्रेजेंट किए
पवन लाहोटी ने मंदिर के डिजाइन में कई तरह के कॉन्सेप्ट पेश किए हैं, जिसमें मंडला और पिथोरा आर्ट का भी उपयोग किया गया है। मंदिर की दीवारों को स्टोन कार्विंग के माध्यम से डिज़ाइन किया गया है, और ग्लास और स्टोन का फ्यूजन भी दिखाया गया है।
मंदिर की बैक ड्रॉप वाल की कीमत 15 रुपए प्रति स्केयर फीट से लेकर 12,000 रुपए प्रति स्केयर फीट तक होती है, जबकि स्कल्प्चर की रेंज 25 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक है।
इटालियन और टर्किश मॉड्यूलर किचन
अब घरों में स्टेनलेस स्टील से बने मॉड्यूलर किचन की मांग बढ़ रही है। इंटीरियर डिजाइनर दर्शन कनोदिया के मुताबिक, पहले मॉड्यूलर किचन की कीमत 3 से 4 लाख रुपए से शुरू होती थी, लेकिन अब लोग किचन और इंटीरियर्स पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
मॉड्यूलर किचन की कीमत साइज के अनुसार 7 से 8 लाख रुपए से शुरू होकर 16 से 18 लाख रुपए तक भी जा सकती है। इस शो केस में इटालियन और टर्किश फर्नीचर ब्रांड्स भी उपलब्ध हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए घर का किचन प्लान करते समय फ्लोरिंग और स्लैब लगाने से पहले मॉड्यूलर किचन का काम पूरा करवाना बेहतर रहता है, ताकि फिटिंग में कोई समस्या न हो।
#IIID #श #कस #रसरच #क #बद #नए #परडकटस #सटनबल #घर #बनन #स #लकर #सजन #तक #क #लए #वनसटप #डसटनशन #Indore #News
#IIID #श #कस #रसरच #क #बद #नए #परडकटस #सटनबल #घर #बनन #स #लकर #सजन #तक #क #लए #वनसटप #डसटनशन #Indore #News
Source link