0

कड़े की तरह उतारी हथकड़ी और अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग गया चोरी का आरोपी

भोपाल में एक चोरी के आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जयंत लोधी नामक आरोपी को कोहेफिजा पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल लाया गया था। तभी उसने कड़े की तरह हथकड़ी उतार दी और फिर वहां से भाग गया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 08:02:28 AM (IST)

Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 12:06:21 PM (IST)

पुलिस चोरी के आरोपी को बहुत देर तक अस्पताल के आस-पास ढूंढती रही, फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने पर खड़ा हुआ सवाल।
  2. अस्पताल में पुलिस की लापरवाही से ही आरोपी भागा।
  3. पुलिस ने थाने में दर्ज करवाया आरोपी के भागने का केस।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल लाया गया था।

गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे जयंत ने कड़े की तरह हथकड़ी उतारी और पुलिस को चकमा देकर मौके से गायब हो गया। आसपास तलाश करने पर भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो हबीबगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित के पर हिरासत से भागने का मामला दर्ज कर लिया है।

naidunia_image

इधर… आधी रात में स्कूल में घुसे बदमाश, नकदी चुराकर फरार

रातीबड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर स्कूल में रखी नकदी पर चोरों ने आधी रात को हाथ साफ कर दिया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चार बदमाश पीछे की दीवार कूदकर स्कूल परिसर में घुसे और फिर प्राचार्य के दरवाजे को तरकीब से खोलकर लाकर में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

चोरी की गई राशि कितनी थी, यह बात अभी तक स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं बताई है। शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। एएसआइ गंगासिंह ने बताया कि शारदा विद्या मंदिर में चोरी की यह वारदात रात तीन से चार बजे के बीच हुई है।

naidunia_image

सीसीटीवी में रात तीन बजे चार बदमाश पीछे की ओर से घुसते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने प्राचार्य के कमरे में लाकर में रखे रुपये चुराए और एक घंटे बाद स्कूल से भाग गए। आरोपित कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।

कोलार लूट मामले में संदेही हिरासत में

कोलार गेस्ट हाउस के सामने गुटखा व्यापारी स्कूटी सवार कर्मचारियों को टक्कर मारकर 15 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले में संदेहियों को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है हिरासत में लिए गए संदेही कर्मचारियों के पहचान के थे और वे लगभग 15 दिनों से रैकी कर रहे थे। चूनाभट्टी थाना पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें गुटखा व्यापारी के कर्मचारी साहिल सिंह और रोहित बुधवार दोपहर को जुमेराती के एक व्यापारी से 15 लाख रुपए लेकर कोलार में जानकीनगर स्थित अपने घर स्कूटी से जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और स्कूटी में रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-news-accused-escapes-from-police-custody-at-hospital-8375595
#कड #क #तरह #उतर #हथकड #और #असपतल #स #पलस #क #चकम #दकर #भग #गय #चर #क #आरप