0

नरसिंहपुर में सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शुरू की हड़ताल: रोड पर लगने वाली दुकानों से कारोबार प्रभावित, प्रशासन से कार्रवाई की मांग – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के इंदिरा कॉम्प्लेक्स स्थित पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। दुकानदारों की मांग है कि सड़कों पर हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि इससे मंडी का

.

दुकानदार बोले- मंडी में उचित व्यवस्था की कमी

दुकानदारों का कहना है कि वे नगर पालिका को नियमित रूप से टैक्स देते हैं। सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पुराने बस स्टैंड, झंडा चौक, शिवालय चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर हाथ ठेले वालों की दुकानें लग रही हैं। मंडी में लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद उचित व्यवस्था नहीं है।

दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी।

व्यापारियों से उधार माल लेकर कारोबार चला रहे दुकानदारों को ग्राहकों की कमी से भारी नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो उनका व्यापार बंद हो जाएगा और परिवारों को संकट का सामना करना पड़ेगा।

#नरसहपर #म #सबज #मड #क #वयपरय #न #शर #क #हडतल #रड #पर #लगन #वल #दकन #स #करबर #परभवत #परशसन #स #कररवई #क #मग #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #सबज #मड #क #वयपरय #न #शर #क #हडतल #रड #पर #लगन #वल #दकन #स #करबर #परभवत #परशसन #स #कररवई #क #मग #Narsinghpur #News

Source link