0

दतिया में 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार: निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए, EOW ने की कार्रवाई​​​​​​​ – datia News

शिक्षक की शिकायत पर निर्वाचन पर्यवेक्षक आलोक खरे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

दतिया में निर्वाचन विभाग के एक बाबू को ग्वालियर की ईओडब्ल्यू टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। निर्वाचन पर्यवेक्षक आलोक खरे एक सस्पेंडेड शिक्षक की बहाली के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

.

जानकारी के अनुसार माध्यमिक स्कूल शिक्षक राकेश शिवहरे कुछ दिनों से निलंबित थे। उनकी बहाली फाइल तैयार करने के लिए बाबू ने रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक ने पहले ही 5 हजार रुपए एडवांस के रूप में दे दिए थे और आज बचे हुए 25 हजार रुपए का लेन-देन होना था।

शिक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई ग्वालियर ईओडब्ल्यू डीएसपी दामोदर गुप्ता ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ग्वालियर ईओडब्ल्यू टीम ने कलेक्ट्रेट में बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

#दतय #म #हजर #क #रशवत #लत #बब #गरफतर #नलबत #शकषक #क #बहल #क #लए #मग #थ #हजर #रपए #EOW #न #क #कररवई #datia #News
#दतय #म #हजर #क #रशवत #लत #बब #गरफतर #नलबत #शकषक #क #बहल #क #लए #मग #थ #हजर #रपए #EOW #न #क #कररवई #datia #News

Source link