0

Agniveer Bharti: एमपी चल रही अग्निवीर भर्ती, तीन दिन में पकड़े गए 42 जालसाज अभ्यर्थी

एमपी के सागर में चल रही अग्निवीर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। तीन दिन में 42 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे। सेना के अधिकारियों ने इन अभ्यर्थियों को ब्लैकलिस्ट किया है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 11:16:22 AM (IST)

Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 02:11:43 PM (IST)

सागर में अग्निवीर भर्ती की शारीरिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी।

HighLights

  1. दस्तावेजों में हेराफेरी कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए।
  2. सेना ने जालसाज ऐसे अभ्यर्थियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
  3. परीक्षा पास करवाने का झांसा देने वाले दलाल भी सक्रिय।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर(Agniveer Bharti Gwalior)। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए चल रही शारीरिक परीक्षा में जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। तीन दिन में सेना के अधिकारियों ने दस्तावेज परीक्षण में 42 जालसाज अभ्यर्थियों को पकड़ा।

इनमें से किसी ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि बदली तो किसी ने पता ही बदल डाला। यह खुलासा दस्तावेजों की जांच में हुआ। इसके बाद इनके दस्तावेज जब्त कर इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।

कॉलेज के मैदान में चल रही शारीरिक परीक्षा

इन्हें सेना द्वारा ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है, जिससे आगामी किसी भर्ती में यह फर्जीवाड़ा कर शामिल न हो सकें। सागर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर छह जनवरी से शारीरिक परीक्षा चल रही है।

naidunia_image

छह, सात और आठ जनवरी को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए भेजा गया। दस्तावेज परीक्षण एक दिन बाद हो पाता है। गुरुवार तक 42 ऐसे अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा, जिन्होंने दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया। कुछ ने तो दस्तावेज ही फर्जी तैयार कराए। इन्हीं के आधार पर भर्ती में शामिल हो गए।

शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल तक आधे ही पहुंच सके

शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आधे अभ्यर्थी किसी न किसी वजह से अनफिट हो गए। आधे ही मेडिकल पूरा होने के बाद फिट पाए गए। इन्हें आगामी प्रक्रिया के लिए भेजा गया।

पहले दिन शारीरिक परीक्षा 336 ने उत्तीर्ण की, फिट 156 पाए गए। जबकि दूसरे दिन 298 ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 173 फिट पाए गए, तीसरे दिन 317 ने परीक्षा उत्तीर्ण की, इसमें से 180 फिट पाए गए।

naidunia_image

यह की हेराफेरी उप्र और राजस्थान के अभ्यर्थी पता बदलकर हुए शामिल

  1. सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जो उम्र निर्धारित है, वह उम्र पूरी होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों में जन्मतिथि में हेरफेर की और परीक्षा में शामिल हो गए। जब आधार कार्ड की जांच सेना द्वारा की गई तो यह फर्जीवाड़ा खुला।
  2. फर्जीवाड़े में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिन्होंने झूठा पता लिख दिया। यह लोग मूल रूप से उप्र और राजस्थान के रहने वाले थे। मप्र का पता डालकर परीक्षा में शामिल हो गए। यह भर्ती मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित दस जिलों के लिए थी। इसमें उप्र, राजस्थान तक के युवक फर्जीवाड़ा कर शामिल हुए। यह फर्जीवाड़ा जांच में पकड़ा गया।

दलाल भी सक्रिय, सेना के अधिकारी बोले- सावधान रहें

दलाल भी खूब सक्रिय हैं। यह लोग भर्ती स्थल से लेकर सेना भर्ती कार्यालय के आसपास भी घूमते रहते हैं। यह लोग परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर ठगते हैं। इस संबंध में सेना द्वारा एडवायजरी जारी की गई है।

चौथा दिन : 1062 में से 389 अभ्यर्थी दौड़ में सफल

गुरुवार को छतरपुर, मुरैना, सागर और टीकमगढ़ के 1062 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। इसमें से 389 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की।

ब्लैकलिस्ट किया गया

जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। यह दस्तावेजों में हेराफेरी कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। इन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है। भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। कर्नल पंकज कुमार, डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-news-42-fake-candidates-caught-in-agniveer-recruitment-8375601
#Agniveer #Bharti #एमप #चल #रह #अगनवर #भरत #तन #दन #म #पकड #गए #जलसज #अभयरथ