स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार एक जर्नल आर्टिकल में उस हेलीकॉप्टर के डिजाइन के बारे में बताया गया है। कहा जाता है कि चीन अपने हेलीकॉप्टर की मदद से मंगल ग्रह पर सैंपल इकट्ठा करेगा। यह मिशन साल 2028 से 2030 के बीच शुरू हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) के अधिकारी की प्रेजेंटेशन से पता चला था कि हेलीकॉप्टर, मंगल मिशन का हिस्सा हो सकता है। बहरहाल, रिसर्चर्स ने एक पेपर में फोल्डेबल मार्स क्वाडकॉप्टर के डिजाइन के बारे में बताया है। फिलहाल इसे मार्सबर्ड-VII (MarsBird-VII) नाम दिया गया है।
इसे फोल्डेबल इसलिए बनाया जाएगा क्योंकि मंगल ग्रह की यात्रा में जगह बचाई जा सके। रिपोर्ट कहती है कि फोल्डेबल हेलीकॉप्टर खुद डिप्लॉय हो जाएगा। यह 100 ग्राम तक सैंपल इकट्ठा कर सकेगा। मंगल ग्रह पर उड़ने के लिए हेलीकॉप्टर एक खास नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करेगा, जिसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।
हालांकि ना तो अभी इसका डिजाइन फाइनल है ना ही कोई प्लानिंग इसे डेवलप करने के लिए बनाई गई है। अगर मार्सबर्ड-VII आकार ले लेता है और टेस्ट में भी सफल रहता है, तो चीन के लिए मंगल मिशन और आसान हो जाएगा। फिलहाल तो नासा का इनजेनिटी हेलीकॉप्टर (Ingenuity) अकेला है जो लाल ग्रह पर यात्रा कर रहा है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
Source link
#गजब #फलडबल #हलकपटर #बन #रह #चन #मगल #गरह #पर #उडएग #जन #पर #ममल
2023-12-06 11:41:44
[source_url_encoded