0

टीकमगढ़ में चिटफंड कंपनी का 60 करोड़ का घोटाला: कंपनी का दफ्तर बंद, एजेंट फरार; पीड़ितों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में लस्टीनेस जनहित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के 60 करोड़ रुपए के घोटाले के विरोध में पीड़ित हितग्राहियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। शहर में रैली निकालकर प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

.

समाजसेवी जितेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि

सोसाइटी ने जिले में करीब 50-60 करोड़ रुपए का गबन किया है। जिससे हजारों लोगों की जमा पूंजी डूब गई। लगभग 4 महीने पहले कंपनी का दफ्तर अचानक बंद हो गया और कई एजेंट फरार हो गए। टीकमगढ़ स्थित कार्यालय बंद है और कर्मचारी भी गायब हैं।

QuoteImage

पीड़ितों ने एक माह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के बंगले पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था और एसपी को भी ज्ञापन दिया था। आज के प्रदर्शन में लोगों ने तीन प्रमुख मांगें रखी जिनमें निवेश की गई राशि वापस दिलाना, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और फर्जी सोसाइटियों पर प्रतिबंध लगाना।

प्रदर्शन में राहुल राजपूत, सुषमा साहू, नीरज पस्तोर, दिनेश कारपेंटर, सलमान खान सहित कई लोग मौजूद थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Ftikamgarh%2Fnews%2F60-crore-scam-of-chit-fund-company-in-tikamgarh-134269425.html
#टकमगढ #म #चटफड #कपन #क #करड #क #घटल #कपन #क #दफतर #बद #एजट #फरर #पडत #न #कलकटर #क #सप #जञपन #Tikamgarh #News