0

जिला पुलिस की साप्ताहिक परेड में दिखा अनुशासन: आगर मालवा एसपी ने किया निरीक्षण, 120 पुलिसकर्मियों ने लिया भाग – Agar Malwa News

आगर मालवा के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया।

.

साप्ताहिक जनरल परेड के दौरान उपस्थित हुए पुलिसकर्मी।

रक्षित निरीक्षक सपना परमार और सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस परेड में एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी और कुल 120 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

एसपी ने कहा कि साप्ताहिक जनरल परेड विभागीय अनुशासन और फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ पुलिस बल की एकता और समर्पण को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से पुलिस बल की दक्षता और मनोबल में बढ़ोतरी होती है।

#जल #पलस #क #सपतहक #परड #म #दख #अनशसन #आगर #मलव #एसप #न #कय #नरकषण #पलसकरमय #न #लय #भग #Agar #Malwa #News
#जल #पलस #क #सपतहक #परड #म #दख #अनशसन #आगर #मलव #एसप #न #कय #नरकषण #पलसकरमय #न #लय #भग #Agar #Malwa #News

Source link