0

70 लाख का पेंचवर्क बताया, मौके पर गड्ढें ही गड्ढे: विधायक ने मूंदी रोड़ का जायजा लिया, बोलीं- सांसद के सामने अधिकारी ने झूठ बोला – Khandwa News

खंडवा विधायक शुक्रवार को मूंदी रोड़ का जायजा लेने पहुंच गई। इस दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारी भी पहुंच गए। रोड़ के पेंचवर्क की बात पर अफसर और नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। विधायक ने पूछ लिया कि 70 लाख का पेचवर्क कहां है? जवाब में अफसरों ने 40 लाख का काम हो

.

विधायक कंचन तनवे ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा कमेटी की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में खंडवा-मूंदी रोड़ की खस्ता हालत को लेकर सवाल पूछा गया था। तब विभाग के अधिकारी ने बताया कि सड़क पर 70 लाख रुपए की लागत से पेंचवर्क कराया गया हैं। लेकिन सड़क से गुजरने वाले हमारे मंडल अध्यक्ष हरीश सेन ने कहा कि गड्ढे वैसे के वैसे हैं। मैंने मौके पर जाकर हकीकत देखी तो वहीं पाया गया। अधिकारियों ने सांसद जी के सामने झूठ बोला है।

बता दें कि, खंडवा-मूंदी रोड़ का 153 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण होकर नया निर्माण होना है। लेकिन सरकार की लेटलतीफी से टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई हैं। फिलहाल सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोग अपनी जान पर खेलकर सफर कर रहे हैं। इधर, खंडवा विधायक का कहना है कि पेंचवर्क के लिए लाखों रुपए स्वीकृत हुए हैं, एमपीआरडीसी के अधिकारी बगैर टेंडर किए मेंटेनेंस करवाना बता रहे हैं। वह भी जमीन पर नहीं दिख रहा हैं।

#लख #क #पचवरक #बतय #मक #पर #गडढ #ह #गडढ #वधयक #न #मद #रड़ #क #जयज #लय #बल #ससद #क #समन #अधकर #न #झठ #बल #Khandwa #News
#लख #क #पचवरक #बतय #मक #पर #गडढ #ह #गडढ #वधयक #न #मद #रड़ #क #जयज #लय #बल #ससद #क #समन #अधकर #न #झठ #बल #Khandwa #News

Source link