0

बड़वानी: वन्यजीव जागरूकता शिविर आयोजित: 119 छात्रों को वृक्षों और वन्यजीवों की जानकारी दी; कराया पक्षी दर्शन – Barwani News

शिविर के दौरान विधायक ने किया बच्चों को संबोधित।

बड़वानी में मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वावधान में सामान्य वनमंडल बड़वानी में “मैं भी बाघ हूं, हम हैं बदलाव” थीम पर अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 119 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।

.

शिविर में विशेषज्ञों ने छात्रों को ट्रेकिंग के दौरान विभिन्न वृक्ष प्रजातियों और वन्यजीवों की जानकारी दी। अनुभूति के मास्टर ट्रेनर्स ने दूरबीन से पक्षी दर्शन कराया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए भोजन पलास के पत्तों के दोने-पत्तल में परोसा गया।

शिविर में शामिल हुए बच्चे।

विधायक राजेंद्र मंडलोई ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को वन संरक्षण और करियर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में जंगल की पुकार, वन संपदा और पक्षी प्रवास जैसी गतिविधियां कराई गईं। क्विज प्रतियोगिता में प्रज्ञांसी वर्मा प्रथम, गोला संतोष वर्मा द्वितीय और जया मन्नालाल निगवाल तृतीय स्थान पर रहे।

सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण जागरूकता की शपथ दिलाई गई और प्रमाण-पत्र दिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य करण दरबार और विद्यालय के लेक्चरर्स भी मौजूद रहे।

#बडवन #वनयजव #जगरकत #शवर #आयजत #छतर #क #वकष #और #वनयजव #क #जनकर #द #करयपकष #दरशन #Barwani #News
#बडवन #वनयजव #जगरकत #शवर #आयजत #छतर #क #वकष #और #वनयजव #क #जनकर #द #करयपकष #दरशन #Barwani #News

Source link