अशोकनगर के नेहरू महाविद्यालय में छात्र संगठन AIDSO ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज उपाध्यक्ष शिशुपाल पाल के नेतृत्व में छात्रों ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
.
संगठन के सदस्यों ने बताया कि प्रमुख समस्याओं में शैक्षणिक स्टाॅफ की कमी से कक्षाएं नियमित नहीं होना, लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकों का अभाव और छात्रों को सिलेबस की जानकारी तक न होना शामिल है। साथ ही कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं जैसे नियमित सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है।
छात्र संगठन की प्रमुख मांगें
• लॉ कॉलेज बिल्डिंग से कॉल सेंटर को हटाना
• शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती
• लाइब्रेरी, लैब और बुनियादी सुविधाओं में सुधार
• परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता
• छात्राओं के लिए कॉमन रूम
• जनभागीदारी फंड का उचित उपयोग
• ग्रामीण छात्रों के लिए परिवहन सुविधा और मुफ्त बस पास
मांगें नहीं मानने पर तेज करेंगे आंदोलन
AIDSO के अनुसार, इन समस्याओं के कारण छात्रों की शिक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
#अशकनगर #क #नहर #कलज #म #AIDSO #क #परदरशन #शकषक #क #कम #और #बनयद #सवधओ #सहत #मग #रख #Ashoknagar #News
#अशकनगर #क #नहर #कलज #म #AIDSO #क #परदरशन #शकषक #क #कम #और #बनयद #सवधओ #सहत #मग #रख #Ashoknagar #News
Source link