0

कौन हैं अक्षता कृष्णमूर्ति? मंगल ग्रह पर Nasa का मार्स रोवर चलाने वालीं पहली भारतीय, जानें पूरा मामला

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के साथ काम करना दुनियाभर के वैज्ञानिकों का सपना होता है। एक भारतीय महिला ‘अक्षता कृष्णमूर्ति’ (Akshata Krishnamurthy) ने नासा के साथ काम करते हुए इतिहास रचा है। वह नासा के मार्स रोवर (Mars rover) को ऑपरेट करने वालीं पहली भारतीय बन गई हैं यानी उन्‍होंने मंगल ग्रह पर रोवर चलाया है। अक्षता उस मिशन में शामिल रहीं, जिसके तहत नासा ने मंगल ग्रह से सैंपल इकट्ठा किए थे। इन सैंपलों को अगले कुछ वर्षों में पृथ्‍वी पर लाया जाएगा।   

अक्षता ने अपनी उपलब्‍ध‍ि को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा, कोई भी सपना कभी भी बहुत बड़ा या क्रेजी नहीं होता। खुद पर भरोसा रखें और काम करते रहें! मेरा वादा है कि अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो वहां जरूर पहुंचेंगे।
 

अक्षता की शिक्षा की बात करें, तो उन्‍होंने MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी) से पीएचडी की है। वह उन चुनिंदा भारतीयों में से हैं, जिन्‍हें फुल-टाइम नासा की जेट प्रोपल्‍शन लेबोरेटरी (Nasa JPL) के साथ काम करने का मौका मिला है। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि अक्षता, नासा में प्रिंसिपल इन्‍वेस्टिगेटर और मिशन साइंस फेज लीड की जिम्‍मेदारी निभा रही हैं। वह पिछले करीब 5 साल से नासा में काम कर रही हैं। 
 

13 साल पहले पहुंचीं अमेरिका, लक्ष्‍य पर डटी रहीं

इंस्‍टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर करते हुए अक्षता ने बताया है कि वह 13 साल पहले अमेरिका गईं। उनका सपना था नासा में काम करना और पृथ्‍वी व मंगल से जुड़े साइंस व रोबोटिक ऑपरेशंस को लीड करना। क्‍योंकि वीजा में वह एक विदेशी नागरिक थीं, इसलिए कई लोगों ने उन्‍हें उनका फील्‍ड बदलने की सलाह दी। कहा कि कुछ और प्‍लान करो। अक्षता के मुताबिक वह अपने लक्ष्‍य पर फोकस्‍ड रहीं। एमआईटी से पीएचडी ने उनके नासा में पहुंचने का रास्‍ता खोल दिया। 

पर्सवरेंस रोवर ने जुटाए थे मंगल से सैंपल 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance rover) ने मंगल ग्रह से सैंपल जुटाए थे। नासा ने इसी काम की बात शेयर की है। उनके वीडियो को 7 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें



Source link
#कन #ह #अकषत #कषणमरत #मगल #गरह #पर #Nasa #क #मरस #रवर #चलन #वल #पहल #भरतय #जन #पर #ममल
2023-12-05 10:25:56
[source_url_encoded