0

खंडवा मेडिकल कॉलेज से पहली बार 98 डॉक्टर बने: दीक्षांत समारोह में पहुंची डायरेक्टर डॉ. अरूणा; अस्पताल में एनेस्थेटिक ढूंढने के निर्देश – Khandwa News

डायरेक्टर डाॅ. अरूणा कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. अरूणा कुमार पहली बार खंडवा पहुंची, उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं।

.

मेडिकल कॉलेज से पहली बार स्टूडेंट्स ने बैचलर डिग्री प्राप्त की है। समारोह में 98 स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की उपाधि दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा कुमार ने कहा कि सभी डॉक्टर्स मानव सेवा के लिए तत्पर रहें।

कहा- एनेस्थेटिक मिल जाए तो अच्छा रहेगा डॉ. अरूणा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केजुअल्टी से निरीक्षण की शुरुआत की। अस्पताल का ए और बी ब्लॉक देखा। गायनिक ओटी देखी, पूरे अस्पताल का निरीक्षण किए बगैर ही वे यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आईं। एनेस्थेटिक को बुलवाने के लिए नोटशीट चलाने को कहा। कहा कि कुछ एनेस्थेटिक अस्पताल को मिल जाए तो यहां ऑपरेशन की बेहतर व्यवस्था हो जाएगी।

रेफरल सेंटर के सवाल पर बोलीं- इसे देखेंगे मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. अरुणा कुमार से सवाल किया गया कि पांच साल हो गए, इतना बड़ा भवन है, बावजूद यह रेफरल सेंटर बना हुआ है। मरीजों को इलाज देने से पहले ही रेफर कर दिया जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान में नहीं हैं, जानकारी लेंगे, जो वास्तविकता है, उससे हम परिचित हैं। इस पर भी व्यवस्था की जाएगी।

#खडव #मडकल #कलज #स #पहल #बर #डकटर #बन #दकषत #समरह #म #पहच #डयरकटर #ड #अरण #असपतल #म #एनसथटक #ढढन #क #नरदश #Khandwa #News
#खडव #मडकल #कलज #स #पहल #बर #डकटर #बन #दकषत #समरह #म #पहच #डयरकटर #ड #अरण #असपतल #म #एनसथटक #ढढन #क #नरदश #Khandwa #News

Source link