विदिशा में एक कोविड योद्धा के परिवार को चार साल के लंबे इंतजार के बाद न्याय मिला है। विधायक मुकेश टंडन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत मृतक नगरपालिका कर्मचारी की पत्नी ममता विश्वकर्मा को 50 लाख रुपए का चेक सौंपा।
.
ममता के पति पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत थे और कोविड काल में उनकी ड्यूटी श्मशान घाट पर लगी थी। वहीं कार्य करते हुए वे कोरोना से संक्रमित हो गए और 5 अप्रैल 2021 को अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी अकेले ममता पर आ गई। ससुराल से कोई सहयोग नहीं मिला, लेकिन मायके वालों ने उनका साथ दिया।
आर्थिक तंगी से जूझ रहीं ममता ने नगरपालिका से लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री तक से मदद की गुहार लगाई। दो साल बाद उन्हें नगरपालिका में अस्थाई नौकरी मिली और अब वे आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।
ममता ने बताया कि बच्चों की परवरिश में लिए गए कर्ज को चुकाने के बाद वे इस राशि का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा पर करेगी।
#कवड #यदध #क #पतन #क #मल #रहत #सल #बद #मल #लख #क #चक #डयट #क #दरन #हई #थ #पत #क #मत #Vidisha #News
#कवड #यदध #क #पतन #क #मल #रहत #सल #बद #मल #लख #क #चक #डयट #क #दरन #हई #थ #पत #क #मत #Vidisha #News
Source link