0

बुरहानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: 20 फीट तक घसीटते गई बाइक; नावरा-डाभियाखेड़ा रोड पर हुआ हादसा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में शुक्रवार शाम को एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। नावरा डाभियाखेड़ा रोड पर राजाराम ढाबे के पास शाम 6:40 बजे एक अज्ञात वाहन ने सातपायरी निवासी कालिया बाबू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार करीब 20 फीट

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में कालिया की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मर्ग कायम कर जांच कर रही पुलिस

नावरा चौकी के प्रधान आरक्षक वसीम खान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नेपानगर भेज दिया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Fa-young-man-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-in-burhanpur-134270826.html
#बरहनपर #म #अजञत #वहन #क #टककर #स #यवक #क #मत #फट #तक #घसटत #गई #बइक #नवरडभयखड #रड #पर #हआ #हदस #Burhanpur #News