0

56 छात्र-छात्राओं को दी साइकिल – Betul News

बैतूल| एक्सीलेंस स्कूल बैतूल की ओर से लंबी दूरी तय कर स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। तीन किमी और उससे अधिक दूरी से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की। छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द साइकिलें मिलें इसके लिए प्रा

.

आखिरकार साइकिलें तैयार होने के बाद स्टूडेंट्स तक पहुंची। साइकिल वितरण के दौरान महावीर वार्ड पार्षद वर्षा बारस्कर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान 56 छात्र-छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया। इससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

#छतरछतरओ #क #द #सइकल #Betul #News
#छतरछतरओ #क #द #सइकल #Betul #News

Source link