0

‘करियर बनाने गए बेटे को MP ATS ने मार डाला’: हिमांशु के पिता ने कहा- वह CRPF में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था – Bhopal News

हिमांशु के पिता रमेश ने एटीएस पर कार्रवाई की मांग की है।

हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मंगलवार दोपहर बिहार निवासी हिमांशु (23) की मौत हो गई थी। वह मध्यप्रदेश में टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े 6 आरोपियों में से एक था। एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मप्र एटीएस टीम

.

इस बीच हिमांशु के पिता रमेश ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। कहा कि बेटा हिमांशु तो CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) में भर्ती की तैयारी करने के लिए नोएडा (UP) गया था। 14 नवंबर 2024 को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। 6 जनवरी को आखिरी बार बात हुई थी।

तब बेटे ने बताया था वह ठीक है और खुद खाना बनाकर खाया है। उस पर लगे साइबर क्राइम में लिप्त होने के आरोपों में कोई दम नहीं है। वह आर्म्स फोर्स में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता था। साजिश के तहत बेटे की हत्या की गई है। वह निर्दोष है। मेरे बेटे पर जो भी कलंक लगाया है, उसकी सच्चाई सामने आना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए सच्चाई सामने आना ही चाहिए।

होटल के CCTV खंगाल रही सोहना पुलिस

हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर मप्र एटीएस पर हत्या का केस दर्ज किया है। सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।

इस मामले में हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मप्र एटीएस टीम के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

होटल की इस बालकनी से गिरकर हिमांशु की मौत हुई।

होटल की इस बालकनी से गिरकर हिमांशु की मौत हुई।

एटीएस का दावा- भागते समय बिल्डिंग से गिरा

मध्यप्रदेश एटीएस ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की। लेकिन, वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजन ने एमपी एटीएस पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक हिमांशु के परिजन ने एटीएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि मप्र एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था।

हिमांशु की मौत के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए थे।

हिमांशु की मौत के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए थे।

आरोपियों के साइबर क्राइम, टेरर लिंक की जांच जारी

मप्र एटीएस ने 6 आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें-

हरियाणा में एमपी एटीएस टीम पर FIR

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में साइबर अपराध मामले में हिरासत में लिए हिमांशु की मौत के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#करयर #बनन #गए #बट #क #ATS #न #मर #डल #हमश #क #पत #न #कह #वह #CRPF #म #भरत #हकर #दश #सव #करन #चहत #थ #Bhopal #News
#करयर #बनन #गए #बट #क #ATS #न #मर #डल #हमश #क #पत #न #कह #वह #CRPF #म #भरत #हकर #दश #सव #करन #चहत #थ #Bhopal #News

Source link