अंतरिक्ष विषयों में रुचि रखने वालों ने ऑरोरा का नाम जरूर सुना होगा। यह रंगीन छटा होती है जो रात के समय आसमान अक्सर बिखरी देखी जाती है। ऑरोरा (aurora) आकाश में बनने वाली खूबसूरत प्राकृतिक रोशनी होती है। यह रात के वक्त आमतौर पर नॉर्थ और साउथ पोल्स के पास देखने को मिलती है। लंबे समय से वैज्ञानिक यह मानते आए हैं कि ऑरोरा तब बनते हैं, जब सौर हवाएं पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराती हैं। ऐसे में हरे नीले रंग आसमान में बिखर जाते हैं। कभी अन्य रंगों के ऑरोरा भी दिखते हैं। मंगोलिया में लेकिन ऑरोरा का अलग ही नजारा दिखा जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। देखें तस्वीरें-
मंगोलिया में लाल आसमान के बारे में इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, लाल रंग के ऑरोरा का बनने का कारण 27 नवंबर को सूर्य से निकले सौर तूफान हैं। इन्हें कोरोनल मास इजेक्शन (CME) भी कहा जाता है। ये सौर हवाएं जब धरती के वायुमंडल के पास पहुंचती हैं तो वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन के साथ इनके कण टकराते हैं। जिसके कारण लाल रंग का ऑरोरा बनता है। यह बहुत दुर्लभ माना जाता है। क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन बहुत कम मात्रा में मौजूद होती है। इसलिए ये कभी कभी ही बनते हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का लाल रंग आसमान में देखा गया हो। इससे पहले 1859 में भी ऐसी खगोलीय घटना इतिहास में दर्ज है जब मैक्सिको और कैरिबियन में भी ऐसा नजारा देखा गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
, CME
संबंधित ख़बरें
Source link
#खन #क #तरह #लल #ह #गय #इस #दश #क #आसमन #तसवर #ह #रह #वयरल
2023-12-03 15:41:44
[source_url_encoded