प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से बात की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी को संविधान गौरव दिवस मनाने की बजाय पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी और आरएसएस ने कई बार संविधान बदलने की बात कही और इसकी कोशिश भ
.
पटवारी ने अपने निवास पर मीडिया से चर्चा में कहा कि देश के सभी संतों ने एक ही बात कही है कि देश मोहब्बत का है। यही काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। जनता ने कांग्रेस को विपक्ष का जनादेश दिया है। हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने जो वादे किए उन्हें सीएम मोहन यादव पूरे नहीं कर रहे।
मीडिया से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह।
25 जनवरी तक महू यात्रा की तैयारी करेंगे कांग्रेस जन
पटवारी ने कहा कि 17 जनवरी तक ब्लाक, 20 जनवरी तक मंडल की मीटिंग होगी और 25 जनवरी तक संविधान से प्यार करने वाले सभी लोग इसके लिए जुटने की तैयारी करेंगे। एक लाख से अधिक लोग 27 जनवरी को महू में संविधान बचाने के लिए जुटेंगे। इसके लिए जिला और संभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और वे सभी इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे। पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान चुनाव आयोग को तोते का नाम दिया गया है। विधायक और सांसद जैसे पवित्र पदों को बेचने खरीदने का काम किया गया है। ऐसे में राहुल गांधी ने संविधान को बचाने के लिए लड़ाई शुरू की है। आरएसएस और बीजेपी ने समय-समय पर आरक्षण पर सवाल उठाए और चुनौती खड़ी की है। पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोची समझी साजिश के अंतर्गत अंबेडकर…. अंबेडकर… अंबेडकर वाली बात कही थी।
पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद अरूण यादव भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा होने तक चलती रहेगी कांग्रेस की लड़ाई
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश के गरीब, मजदूर, एससी-एसटी की लड़ाई लड़ने और उनके विकास का काम किया है। बीजेपी देश को तोड़ने के लिए जाति, धर्म के नाम पर बीज बो रही है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा की यह लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 27 जनवरी को महू में एक विशाल रैली निकाली जाएगी। सबका सम्मान, सबके अधिकार, सबकी अभिव्यक्ति ही कांग्रेस की राय है। कांग्रेस हमेशा ही आम जनता के लिए खड़ी है।
#पसस #चफ #पटवर #बल #नक #रगड़कर #मफ #मग #शह #मह #रल #क #लकर #कहसवधन #गरव #दवस #क #बजय #पशचतप #यतर #नकल #भजप #Bhopal #News
#पसस #चफ #पटवर #बल #नक #रगड़कर #मफ #मग #शह #मह #रल #क #लकर #कहसवधन #गरव #दवस #क #बजय #पशचतप #यतर #नकल #भजप #Bhopal #News
Source link