0

टूटने वाला है ट्रूडो का घमंड, कनाडा को मिल सकता है पहला “हिंदू पीएम” – India TV Hindi

जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री।

Image Source : PTI
जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री।

ओटावाः कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का घमंड जल्द ही टूटने वाला है। भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो को पिछले दिनों अल्पमत की सरकार होने की वजह से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। इसके बाद कनाडा को नए प्रधानमंत्री की तलाश है। इस दौड़ में भारतीय मूल के 2 हिंदू सांसदों का नाम सबसे आगे चल रहा है। ऐसे में कनाडा को पहला हिंदू प्रधानमंत्री मिलने की संभावना तेज हो गई है। इस खबर ने जस्टिन ट्रूडो के चेहरे की रंगत उड़ा दी है। क्योंकि ऐसा हुआ तो यह ट्रूडो के लिए बड़ा झटका होगा। 

आइये अब आपको बताते हैं कि वह दोनों हिंदू नेता कौन हैं, जिनका नाम कनाडा के प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। इनमें अनीता आनंद और सांसद चंद्र आर्य का नाम पहली पंक्ति में है। बता दें कि अनीता आनंद जस्टिन ट्रूडो की ही सरकार में परिवहन मंत्री रही हैं। 2019 में वह कनाडा के ओकविल से पहली बार सांसद चुनी गईं। उनके पिता डॉ. एसवी आनंद और माता का नाम डॉ. सरोज डी राम है, जो भारत से कनाडा जाकर बस गए थे। अनीता आनंद का जन्म 20 मई 1967 को कनाडा में नोवा स्कोटिया के केंटविल में हुआ था। उन्होंने टोरंटो यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की पढ़ाई की। अनीता आनंद की शादी 1995 में कनाडाई वकील और व्यवसायी जॉन नॉल्टन से हुई। 

चंद्र आर्य

कनाडा के प्रधानमंत्री पद की रेस में चंद्र आर्य का नाम भी दौड़ में आगे चल रहा है। वह भारतीय मूल के कनाडाई सांसद हैं। चंद्र आर्य का जन्म कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने कनाडा का संप्रभु राष्ट्र बनाने, फिलिस्तीन को मान्यता देने, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने और नागरिकता के आधार पर कर प्रणाली शुरू करने का वादा किया है। 

यह भी पढ़ें

PM मोदी फरवरी में जाएंगे फ्रांस, AI शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं को देंगे सुझाव

Russia Ukraine War: जाते-जाते रूस पर नए प्रतिबंध लगा गए बाइडेन, कहा-यूक्रेन को होगा फायदा


 

Latest World News



Source link
#टटन #वल #ह #टरड #क #घमड #कनड #क #मल #सकत #ह #पहल #हद #पएम #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/canada-may-get-its-first-hindu-pm-trudeau-pride-about-to-be-broken-2025-01-11-1104531