0

US में टेकऑफ से पहले प्लेन के इंजन में खराबी: हादसे में 4 लोग घायल; इमरजेंसी स्लाइडर से बाहर निकले पैसेंजर्स

वॉशिंगटन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्लेन में 200 से ज्यादा पैसेंजर्स सवार थे। इंजन में खराबी का पता चलते ही उड़ान रद्द कर दी गई। - Dainik Bhaskar

प्लेन में 200 से ज्यादा पैसेंजर्स सवार थे। इंजन में खराबी का पता चलते ही उड़ान रद्द कर दी गई।

अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को डेल्टा एयरलाइन के एक प्लेन में टेकऑफ से पहले इंजन में खराबी आ गई। जिसके बाद पैसेंजर्स को इमरजेंसी स्लाइडर के जरिए प्लेन से बाहर निकला गया। CNN के मुताबिक इंजन में खराबी की वजह से प्लेन की उड़ान रद्द करनी पड़ी। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। प्लेन में 200 से भी ज्यादा लोग सवार थे।

हादसे का वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। जिसमें पैसेंजर्स इन्फ्लेटेबल स्लाइड (चादर जैसा कपड़ा) से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।

एक पैसेंजर कर्टिस जेम्स ने CNN को बताया कि प्लेन के टेक ऑफ करने से पहले कुछ गड़बड़ हो गई और इंजन में आग लग गई। विमान को इमरजेंसी की स्थिति में खाली करना पड़ा।

डेल्टा एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि प्लेन के क्रू ने इंजन में समस्या का पता चलते ही टेक ऑफ को रोक दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इस हादसे में 4 पैसेंजर्स को मामूली चोटें आई हैं, एक को अस्पताल ले जाया गया, जबकि बाकी 3 का मौके पर ही इलाज किया गया।

इस हादसे का वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें….

————————————-

प्लेन हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#म #टकऑफ #स #पहल #पलन #क #इजन #म #खरब #हदस #म #लग #घयल #इमरजस #सलइडर #स #बहर #नकल #पसजरस
https://www.bhaskar.com/international/news/us-atlanta-airport-plane-accident-video-engine-134275790.html