0

मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बुमराह-सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम, 22 जनवरी को पहला मैच

मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बुमराह-सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम, 22 जनवरी को पहला मैच

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोहम्मद शमी 19 नवंबर 2023 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। वे चोटिल थे। उन्होंने जनवरी-2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। वे वनडे वर्ल्डकप फाइनल के बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वहीं वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।

यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI के सूत्रों के हवाले से किया है। रिपोर्ट के अनुसार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई है। टी-20 में हर्षित राणा का भी डेब्यू होगा।

टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। उसके बाद 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी।

टीम सिलेक्शन की मुख्य बातें…

  • मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 19 नवंबर 2023 को भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।
  • अभिषेक शर्मा को बाहर किया गया, उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला।
  • शिवम दुबे, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत और आवेश खान को जगह नहीं मिली। ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को जगह मिली।
  • नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया।

शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया शमी ने चोट के बाद बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के राउंड-1 में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी-20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) भी खेला था, जिससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं।

पिछले साल जनवरी में एंकल सर्जरी कराई थी शमी ने जनवरी-2024 में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई थी। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे।

जनवरी 2023 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

जनवरी 2023 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

भारत की टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर।

———————————————-

क्रिकेट की जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

तमीम इकबाल ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई 2023 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही अपना फैसला बदल दिया था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#महममद #शम #क #एक #सल #बद #टम #इडय #म #वपस #बमरहसरज #क #इगलड #क #खलफ #ट20 #सरज #स #आरम #जनवर #क #पहल #मच