0

अशोकनगर में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू: रोजाना 100 मरीजों को मिलेगा इलाज, 14 तरह की जांच सुविधाएं होंगी उपलब्ध – Ashoknagar News

अशोकनगर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को सीएमएचओ डॉक्टर नीरज छारी ने पीएम जनमन योजना के तहत दो मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यूनिट्स अशोकनगर और मुंगावली ब्लॉक में

.

डॉ. छारी ने बताया कि जल्द ही ईसागढ़ और चंदेरी ब्लॉक के लिए भी दो और एमएमयू मिल जाएंगी, जिससे जिले में कुल चार मोबाइल यूनिट्स काम करेंगी। प्रत्येक यूनिट में एक डॉक्टर, नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और ड्राइवर की टीम होगी।

14 तरह की जांच सुविधाएं होंगी इन मोबाइल यूनिट्स में 14 तरह की जांच सुविधाएं, 65 प्रकार की दवाइयां और 29 तरह की स्वास्थ्य सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी। हर यूनिट एक महीने में 24 दिन सेवाएं देगी और प्रतिदिन दो गांवों में जाकर करीब 50 मरीजों का इलाज करेगी। इन यूनिट्स के माध्यम से ओपीडी, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच और इलाज, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दा रोग, नवजात शिशुओं की जांच, परिवार नियोजन और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

जीपीएस से लैस हैं सभी यूनिट्स पारदर्शिता के लिए सभी यूनिट्स को जीपीएस से लैस किया गया है। यह पहल विशेष रूप से पिछड़े और जनजातीय समुदायों के स्वास्थ्य में सुधार और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में मददगार साबित होगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Ftwo-mobile-medical-units-started-in-ashoknagar-134276421.html
#अशकनगर #म #द #मबइल #मडकल #यनट #शर #रजन #मरज #क #मलग #इलज #तरह #क #जच #सवधए #हग #उपलबध #Ashoknagar #News