एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की एक और घटना इंदौर में भी हो गई है। इससे पहले उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी पिछले दिनों ऐसे ही मामले सामने आए थे। फ्रॉड एटीएम धारक को बातों को उलझा लेते हैं और चुपके से पिन देखकर कार्ड बदल लेते हैं। इसके बाद वो दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल लेते हैं।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 08:27:57 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 08:43:45 PM (IST)
HighLights
- फरियादी एसबीआई के एटीएम से रुपये निकाल रहे थे।
- वहां फ्रॉड पहुंचा और ध्यान भटकाकर कार्ड बदल दिया।
- इस ठगी की छत्रीपुुरा थाना पुलिस में शिकायत की गई है।
इंदौर। ठग ने बातों में उलझा कर वृद्ध का एटीएम कार्ड बदल लिया।उसने पासवर्ड देख कर मिनटों में 82 हजार 500 रुपये भी निकाल लिए। ठगी की छत्रीपुुरा थाना में शिकायत की गई है। फरियादी रविंद्र शुक्ला(एमओजी लाइन)शनिवार को साउथ राजमोहल्ला स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकाल रहे थे।
अचानक एक व्यक्ति आया और उन्हें बातों में लगाया। आरोपित ने शुक्ला का एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ ही देर में उसने शुक्ला के खाते से 82 हजार 500 रुपये निकाल लिए।
शुक्ला स्वतंत्र लेखक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी की जानकारी एसएमएस से लगी। पुलिस बैंक को पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है।
ATM से छेड़छाड़ कर रुपए चोरी करने वाली हरियाणा की गैंग को युवती और गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ा
कार किराये पर लेकर हेराफेरी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
- इंदौर अपराध शाखा ने लग्जरी कारों की हेराफेरी करने वाले चार सदस्यीय गिरोह को पकड़ा है।आरोपितों से सात कारें बरामद की है। आरोपित कारों का अनुबंध कर किराये पर लेते थे।
- गिरोह का एक सदस्य मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के मामले में जेल में बंद है।
- एडिशनल डीसीपी(अपराध)राजेश दंडोतिया के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित लसूड़िया क्षेत्र में कार ठिकाने लगाने वाले है।
- पुलिस ने दबिश देकर आरोपित वसीम अब्दुल रसीद निवासी स्वर्णबाग कालोनी,मितुल उर्फ अक्षय डेविड निवासी गोल्डन फार्म सोसायटी निरंजनपुर देवासनाका,अमजद अहमद खान निवासी पाटनीपुरा और आफताब अख्तर खान निवासी गौहर नगर को पकड़ लिया।
- पूछताछ में बताया कि आरोपित लोगों को हजारों रुपये महीना किराया देने का झांसा देकर कार किराए पर लेते थे।
- आरोपित कारों को शासकीय कार्यालयों और अफसरों को किराये पर देने का झांसा देते थे। पुलिस के मुताबिक एक आरोपित शभुम उर्फ सन्नी एमडी ड्रग की सप्लाई करता है।
इंदौर पुलिस ने पकड़े दो बदमाश, इनके पास मिले 57 एटीएम कार्ड…पलक झपकते ही बदल देते थे
Source link
#एटएम #करड #बदल #कर #ठग #न #हजर #रपय #नकल #अब #इदर #म #भ #हई #घटन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-by-changing-atm-card-thug-withdrew-82-thousand-rupees-now-incident-happened-in-indore-too-8375782