0

28 बाइकर्स ने देखा एमपी, 1800Km घूमे: ऑफ बीट डेस्टिनेशन को प्रमोट किया; भोजपुर में समापन – Bhopal News

बाइक रैली का समापन शनिवार को भोजपुर में हुआ।

मध्यप्रदेश में साहसिक एवं पुरातत्व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेंट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025’ का शनिवार को भोजपुर मंदिर पर समापन हो गया। इस दौरान 28 बाइकर्स ने मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान अपने अनुभव साझा किए।

.

बाइकर्स को खजुराहो को लाइट एंड साउंड शो पसंद आया। एमपीटी का परसिली रिसोर्ट और वहां स्थित वेयरफुट सेंड ट्रेक की उन्होंने काफी सराहना की। गांधी सागर और चंदेरी में बाइकर्स टेंट सिटी में रुके, उनके लिए ये एक अलग तरह का सुखद अनुभव रहा।

जबलपुर में बाइकर्स ने साहसिक रोमांच को स्काइ डाइविंग से महसूस किया। उनका कहना था कि उन्हें हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश में अपनेपन और घर जैसा लगा। बाइक रैली में 28 बाइकर्स में 2 महिलाएं भी शामिल थीं। जिन्होंने करीब 1800 किलोमीटर की यात्रा कर प्रदेश पर्यटन के ऑफबीट डेस्टिनेशन को प्रमोट किया।

बाइकर्स 5 जनवरी को भोपाल से रवाना हुए थे। वे 8 दिन तक प्रदेश में घूमे।

पर्यटन बढ़ाने में मिलेगी अहम भूमिका पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापक प्रचार-प्रसार बढ़ावा देना था। इस कार्य में हम सफल रहे। बाइक रैली प्रदेश में जहां-जहां गई लोगों ने ना केवल बाइकर्स का स्वागत किया, बल्कि अपने-अपने पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया।

रैली मध्यप्रदेश पर्यटन के ‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ पर पहुंची और वहां के पर्यटन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। संयुक्त संचालक एमपीटीबी डॉ. एसके श्रीवास्तव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निदेशक डॉ मनोज कुर्मी एवं राज्य पुरातत्व, सलाहकार, श्री ओपी मिश्रा उपस्थित थे।

बाइकर्स ने प्रदेश के स्थानों पर पहुंचकर प्रकृति के नजारे भी देखें।

बाइकर्स ने प्रदेश के स्थानों पर पहुंचकर प्रकृति के नजारे भी देखें।

इन पर्यटक स्थल पर किया भ्रमण 5 जनवरी को भोपाल में एमपीटी के होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से शुरू हुई बाइकर्स की यह रैली गांधी सागर, चंदेरी खजुराहो, परसिली रिसोर्ट, जबलपुर (भेड़ाघाट) और भीम बैठका, और भोजपुर पहुंची। जहां इसका समापन हुआ।

#बइकरस #न #दख #एमप #1800Km #घम #ऑफ #बट #डसटनशन #क #परमट #कय #भजपर #म #समपन #Bhopal #News
#बइकरस #न #दख #एमप #1800Km #घम #ऑफ #बट #डसटनशन #क #परमट #कय #भजपर #म #समपन #Bhopal #News

Source link