मप्र मंडप में श्रोता-दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आध्यात्मिक विषयों की प्रदर्शनी, एलइडी के माध्यम से संस्कृति विभाग द्वारा तैयार की गई फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। विभाग द्वारा मंडप में मप्र के मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर को देख सकेंगे।
By vikas verma
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 09:29:08 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 09:53:13 PM (IST)
HighLights
- 13 जनवरी से महाकुंभ मेला प्रयागराज में आरंभ होगा।
- मप्र के मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी देंगे।
- प्रतिदिन दी जाएंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बढ़ाएंगी ज्ञान।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संस्कृति विभाग की ओर से प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ मेला में विभाग द्वारा मप्र की सांस्कृतिक धरोहर, मंदिरों, साहित्य के साथ फिल्मों एवं नृत्य, गायन, वादन और अन्य को प्रदर्शित किया जा रहा है।
संचालक संस्कृति एनपी नामदेव ने बताया कि कुंभ मेला परिसर के सेक्टर – सात में संस्कृति विभाग की ओर से मप्र मंडप तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के कलाकारों को प्रतिदिन अपनी भक्ति-ऊवना दिखाने का अवसर दिया जा रहा है।
मंडप में महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, खजुराहो, हरसिद्धि मंदिर, भीम बैठिका, सांची, मैहर, महाकालेश्वर, अमरकंटक, मां पीतांबरा पीठ, चित्रकूट, नलखेड़ा की जानकारी और चित्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही देवी अहिल्या बाई की 300वीं जन्म शताब्दी पर अहिल्याघाट को प्रदर्शित करता मंच भी तैयार किया गया है।
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में गंगास्नान के लिए नहीं जा पाएं तो घर बैठे करें ये उपाय
मंडप में प्रतिदिन होगी प्रस्तुतियां
- 13 जनवरी से 26 फरवरी तक मां नर्मदा एवं गंगा आरती, गायन, वादन, नृत्य की प्रस्तुतियों का संयोजन किया गया है। दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही मंडप में विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का प्रदर्शन एवं सह-विक्रय किया जाएगा।
Maha Kumbh Special Train: भोपाल मंडल के बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
इन चित्रों की लगेगी प्रदर्शनियां
- संस्कृति विभाग एवं महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, उज्जैन की ओर से श्रीराम के 36 गुणों आधारित, 84 महोदव आधारित, देवी 108 स्वरूपों आधारित, गौ और गोपाल आधारित, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा सीखी गईं 64 कलाओं और 14 विद्याओं आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय प्रकाशनों का पुस्तक मेला भी आयोजित किया जा रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ एक नजर में
- प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हाे रही है।
- ऐसे में कुंभनगरी प्रयागराज में अद्भुत छठा अभी से दिखने लगी है।
- महाकुंभ से पहले ही तमाम साधु-संतों और अखाड़ों का कुंभनगरी में पहुंचना शुरू हो गया है।
- कई संत चर्चा का हिस्सा भी बने हैं। व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गईं हैं।
- पूरे शहर को दुलहन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह झालरें लगाई गईं हैं।
- इसमें कई रंग देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा घाटों पर भी लाइटिंग की गई है।
- रेलवे स्टेशन पर भी आकर्षक आकृतियां बनाई गई हैं। सीएम योगी महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mahakumbh-mps-temples-and-historical-heritage-will-be-seen-in-pavilion-in-prayagraj-mahakumbh-8375812
#Mahakumbh #परयगरज #महकभ #म #मडप #म #दखग #क #मदर #और #ऐतहसक #धरहर