अशोकनगर के ईसागढ़ में16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पारसोल गांव एक 19 वर्षीय युवक 14 नंबर की रात नाबालिग को भगाकर पुणे ले गया था। जिसे पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है। पीड़िता ने युवक पर भगाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म कर
.
14 नंबर की रात पीड़िता अपनी मां के साथ सो रही थी, जब मां की नींद खुली तो लड़की वहां नहीं मिली। दो दिन तक लड़की का कोई पता नहीं चला। 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि लड़की पुणे के उर्ली कंचन सीधंवाने रोड पर है।
आरोपी को जेल भेजा गया
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गुरुवार को लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे भगाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म किया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट में दुष्कर्म की धाराएं जोड़कर आरोपी राहुल केवट को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Faccused-of-raping-a-minor-arrested-from-pune-134276624.html
#पण #स #पकड #गय #नबलग #स #दषकरम #क #आरप #ईसगढ #स #रत #म #अगव #कर #ल #गय #थ #सइबर #सल #क #मदद #स #पकडय #Ashoknagar #News