0

महाकाल मंदिर: भस्मआरती, शाम 7 से रात 9 बजे तक मंदिर काउंटर से अनुमति लें – Ujjain News

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने ऑफलाइन भस्मआरती की अनुमति प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। इसे रविवार से शुरू किया जा सकता है। महाकाल मंदिर प्रबंधक अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग में श्रद्धालुओं को लंबा इंतजार कर

.

वहीं, ऑफलाइन अनुमति के लिए एक दिन का समय लगता है। लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरल किया गया है। ऑफलाइन भस्मआरती की अनुमति के लिए रोजाना शाम 7 से रात 9 बजे तक मंदिर के काउंटर से फॉर्म मिलेंगे।

पहले अगले दिन मिलता था भस्म आरती में शामिल होने का मौका श्रद्धालु इन फॉर्म को भरकर रात 11 बजे तक जमा कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने के बाद उपलब्ध सीटों के आधार पर तुरंत अनुमति दी जाएगी। अब श्रद्धालु उसी दिन तड़के होने वाली भस्मआरती में शामिल हो सकेंगे। पहले, अनुमति मिलने के बाद अगले दिन भस्मआरती में शामिल होने का मौका मिलता था।

#महकल #मदर #भसमआरत #शम #स #रत #बज #तक #मदर #कउटर #स #अनमत #ल #Ujjain #News
#महकल #मदर #भसमआरत #शम #स #रत #बज #तक #मदर #कउटर #स #अनमत #ल #Ujjain #News

Source link