0

सीएमएचओ का निरीक्षण: प्रदेश के पहले एमसीएस अस्पताल काटजू में गायब मिले छह डॉक्टर – Bhopal News

प्रदेश के पहले मेटरनल एवं चाइल्ड केयर हॉस्पिटल (एमसीएच) कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में शाम की ओपीडी में 6 डॉक्टर ड्यूटी के समय नहीं मिले। इनके खिलाफ एक दिन का वेतन काटने और ड्यूटी पर मौजूद न रहने के चलते शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

.

दरअसल, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वे शनिवार की शाम 5 बजे अचानक काटजू अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ओपीडी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि कावड़े, डॉ. कीर्ति डाले, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता जनवदे, डॉ. प्रतिभा रैकवार, डॉ. वैभव मोदी, डॉ. कामना श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले।

जबकि डॉ. सुरभि कुहिकर और डॉ. प्रमोद पटेल नियत समय पर ड्यूटी पर उपस्थित मिले। सीएमएचओ ने बताया कि काटजू अस्पताल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आदर्श अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है। मरीजों को समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का अस्पताल के निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक विलंब से ओपीडी में उपस्थित हुए, जबकि कुछ चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण की कार्रवाई चलती रहेगी। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटकर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब असंतोषजनक पाए जाने अथवा कार्यप्रणाली में सुधार न करने पर वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा।

#सएमएचओ #क #नरकषण #परदश #क #पहल #एमसएस #असपतल #कटज #म #गयब #मल #छह #डकटर #Bhopal #News
#सएमएचओ #क #नरकषण #परदश #क #पहल #एमसएस #असपतल #कटज #म #गयब #मल #छह #डकटर #Bhopal #News

Source link