0

जम्मू स्टेशन पर चलेगा पुनर्विकास का काम: फरवरी में माता वैष्णो देवी जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगीं रद्द – Gwalior News

रेलवे द्वारा जम्मू स्टेशन के पुनर्विकास के दृष्टिगत जम्मूतवी यार्ड में प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का किया जाएगा। यह कार्य 15 जनवरी से 6 मार्च के मध्य कुल 51 दिन के लिए किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी से 20 फरवरी के मध्य 3

.

21 फरवरी से 6 मार्च के मध्य 14 दिन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते मां वैष्णो देवी के दर्शन करने फरवरी में जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन निरस्त होने के कारण परेशान होंगे।

15 घंटे 24 मिनट देरी से आई सचखंड एक्सप्रेसः कोहरे के कारण शुक्रवार को सचखंड एक्सप्रेस 15 घंटे 24 मिनट की देरी से शनिवार की सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर ग्वालियर आई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही महाकौशल एक्सप्रेस, हम सफर एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस देरी से आईं।

इन तारीखों में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त • हमसफर एक्सप्रेस (22705): 14, 21, 28 जनवरी तथा 4, 11, 18 व 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। • हमसफर एक्सप्रेस (22706): 17, 24, 31 जनवरी तथा 7, 14, 21 व 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। • 12751 हजूर साहिब नांदेड़ – जम्मूतवी एक्सप्रेसः 21 फरवरी एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। जम्मूतवी – हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (12752): 23 फरवरी एवं 2 मार्च को निरस्त रहेगी। झेलम एक्सप्रेस (11077): 17 फरवरी से 4 मार्च तक को निरस्त रहेगी। झेलम एक्सप्रेस (11078): 19 फरवरी से 6 तक को निरस्त रहेगी। • मालवा एक्सप्रेस (12919): 1मार्च से 5 मार्च तक निरस्त रहेगी। • मालवा एक्सप्रेस (12920): 3 मार्च से 7 मार्च तक निरस्त रहेगी।

#जमम #सटशन #पर #चलग #पनरवकस #क #कम #फरवर #म #मत #वषण #दव #जन #वल #कई #टरन #रहग #रदद #Gwalior #News
#जमम #सटशन #पर #चलग #पनरवकस #क #कम #फरवर #म #मत #वषण #दव #जन #वल #कई #टरन #रहग #रदद #Gwalior #News

Source link