7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर फिल्म लवयापा के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। आमिर खान ने हाल ही में बताया कि वो कभी भी अपने बच्चों के लिए अवेलेबल नहीं रहे। एक्टर ने यह बात अपने बेटे जुनैद की अपकमिंग मूवी लवयापा के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कही हैं।
मैं पिता के तौर पर कभी अवेलेबल नहीं रहा- आमिर
आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। जिस तरह से वो अपने की करियर की शुरुआत कर रहे हैं। एक्टर ने कहा- मैं कभी भी अपने बच्चों के लिए एक पिता के तौर पर अवेलेबल नहीं रहा। उनके बचपन में भी मैंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मेरा सारा ध्यान अपने ऊपर और अपने काम के ऊपर ही रहता था। मैं 1988 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, मुझे इंडस्ट्री में 36 साल से ज्यादा हो गए हैं। अब मेरा बेटा भी इस इंडस्ट्री में कदम रख रहा है, इसका हिस्सा बनने जा रहा है तो यह मेरे लिए काफी इमोशनल मोमेंट हैं।
आमिर खान बेटे की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए।
आमिर और रीना के बेटे हैं जुनैद
आमिर ने आगे कहा- जैसे मेरी अम्मी ने मेरी परवरिश की थी वैसे ही परवरिश रीना और मैंने जुनैद और इरा की। जुनैद खान और इरा खान, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना के बच्चे हैं। आमिर ने रीना दत्ता से 18 अप्रैल 1986 को शादी की थी। साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था।
जुनैद और खुशी फिल्म लवयापा में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म लवयापा
बता करें जुनैद खान की फिल्म लवयापा की तो इसमें उनके साथ बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में है। जुनैद ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज से स्क्रीन पर डेब्यू किया था, जबकि उनकी पहली फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बनाई थी। आमिर अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे।
Source link
#टरलर #लनच #म #आमर #न #कह #जनद #पर #गरव #ह #एकटर #बल #खद #पर #धयन #दय #बचच #क #लए #कभ #अवलबल #नह #रह
2025-01-12 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faamir-said-at-the-trailer-launch-that-he-is-proud-of-junaid-134275995.html