0

कैलिफोर्निया की आग में अब तक 16 की मौत: हवा की रफ्तार बढ़ने से तेजी से फैल रही; मदद के लिए मैक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे

लॉस एंजिलिस6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में बीते 6 दिन से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इसकी वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों के लापता होने की आशंका है। हवा की रफ्तार बढ़ने से आग के फैलने में तेजी आई है।

आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए कैलिफोर्निया से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं।

आग के संकट के बीच कैलिफोर्निया के सांता मोनिका शहर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक करीब 11.6 लाख करोड़ रुपए (135 बिलियन डॉलर) के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। यहां पर आग को कुछ हद तक काबू तो किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स को डर है कि वीकेंड में फिर से तेज हवाएं चल सकती हैं।

लॉस एंजिलिस काउंटी में गुरुवार को लगभग 1 करोड़ लोगों को गलत फायर एग्जिट अलर्ट (आग वाले इलाकों से बाहर निकलने का मैसेज) भेज दिया गया। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इसे लेकर इमरजेंसी मैनेजमेंट के अधिकारियों को कहना है कि सेलफोन टावरों में आग की वजह से यह समस्या हो रही है।

5 तस्वीरों में देखिए आग से तबाही…

पैलिसेड्स में आग के बाद समुद्र के किनारे बने कई घर अब भी जल रहे हैं।

पैलिसेड्स में आग के बाद समुद्र के किनारे बने कई घर अब भी जल रहे हैं।

पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह खाक हो गई हैं।

पैलिसेड्स में आग से कई कॉलोनियां पूरी तरह खाक हो गई हैं।

ईटन में लगी आग के बाद डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गईं।

ईटन में लगी आग के बाद डीलरशिप के अंदर खड़ी कारें पूरी तरह खाक हो गईं।

कैलिफोर्निया में आग की वजह से कई प्रार्थना स्थल पूरी तबाह हो चुके हैं।

कैलिफोर्निया में आग की वजह से कई प्रार्थना स्थल पूरी तबाह हो चुके हैं।

कैलिफोर्निया में आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

कैलिफोर्निया में आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाटर हाइड्रेंट में पानी खत्म होने की जांच के आदेश

कैलिफोर्निया में कई जगहों पर वाटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। NYT के मुताबिक राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए कि वाटर हाइड्रेंट में इतनी जल्दी पानी कैसे खत्म हो गया।

5 तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन…

आग पर काबू पाने के लिए लगातार हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

आग पर काबू पाने के लिए लगातार हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

लॉस एंजिलिस के ग्रेनेडा हिल्स में आर्चर फायर से आग बुझाने की कोशिश करता एक फायर फाइटर।

लॉस एंजिलिस के ग्रेनेडा हिल्स में आर्चर फायर से आग बुझाने की कोशिश करता एक फायर फाइटर।

कैलिफोर्निया के ईटर में फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

कैलिफोर्निया के ईटर में फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

कई जगह पर लोग अपने स्तर पर भी आग को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

कई जगह पर लोग अपने स्तर पर भी आग को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

रेस्क्यू वर्कर दिन-रात देखे बिना हर समय आग को काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

रेस्क्यू वर्कर दिन-रात देखे बिना हर समय आग को काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।

कैलिफोर्निया की आग में अब तक क्या-क्या हुआ…

  • पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर जल गए।
  • उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली करा लिया गया है।
  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया।
  • डोनाल्ड ट्रम्प ने आग का जिम्मेदार मौजूदा बाइडेन प्रशासन को ठहराते हुए कहा- बाइडेन मेरे लिए यही छोड़ कर जा रहे हैं।

आग कैसे लगी, इस पर 2 थ्योरी…

पहली- किसी शख्स ने कैलिफोर्निया को आग के हवाले किया

सोशल मीडिया पर दावे चल रहे हैं कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया। लॉस एंजिलिस पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हालांकि वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे का खंडन किया है कि किसी के आग लगाने से वाइल्ड फायर शुरू हुई है। अकूना ने कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है किसी ने इस आग को भड़काया है।

दूसरी- सांता सना हवाओं ने लगाई अमेरिका में आग

कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा है। यहां चीड़ के जंगल हैं। मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई। अगले कुछ घंटे में आग ने लॉस एंजिल्स के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। शहर की हवा जहरीली हो गई है। यहां AQI 350 पार हो गया है।

जंगलों में आग भड़कने के बाद करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ‘सांता सना’ हवाओं ने आग को तेजी से भड़का दिया। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलने वाली ये हवाएं काफी गर्म होती हैं। ये दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी हवाओं की रफ्तार काफी तेज बनी हुई है, इस वजह से आग लगातार फैलती जा रही है।

अंतरिक्ष से भी नजर आ रही कैलिफोर्निया की आग

कैलिफोर्निया में पिछले 50 सालों में 78 से ज्यादा बार लगी आग

कैलिफोर्निया में कई सालों से सूखे के हालात हैं। इलाके में नमी की कमी है। इसके अलावा यह राज्य अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में काफी गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों से हर मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं।

पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है।

1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी। इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों जाना पड़ा था।

—————————————–

कैलिफोर्निया की आग से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

आज का एक्सप्लेनर:ठंड के मौसम में कैसे भड़की आग, क्या खाक हो जाएगा हॉलीवुड; कैलिफोर्निया फायर पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है

7 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पेसिफिक पैलिसेड इलाके के जंगल में अचानक आग भड़की। अगले 80 घंटों में ये आग 6 और इलाकों में फैल गई। इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 हजार इमारतें और 30 हजार घर चपेट में आ चुके है। इनमें पेरिस हिल्टन और मैंडी मूर जैसे हॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर्स के घर भी शामिल हैं। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी लॉस एंजिलिस वाला घर खाली करना पड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

कैलिफोर्निया की आग 40 हजार एकड़ में फैली:10 हजार इमारतें खाक,आग बुझाने के लिए पानी कम पड़ा; अधिकारी बोले-लगता है परमाणु बम गिरा हो

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। इसमें से 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर..

कैलिफोर्निया में लगी आग से बना फायरनाडो… VIDEO:इंसान-जानवर बेघर, अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा धुआं

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स से लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक का घर खाली कराया जा चुका है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कलफरनय #क #आग #म #अब #तक #क #मत #हव #क #रफतर #बढन #स #तज #स #फल #रह #मदद #क #लए #मकसक #स #फयरफइटरस #पहच
https://www.bhaskar.com/international/news/13-dead-so-far-in-california-fire-134279738.html