रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच एक महीने में की गई। गौरतलब है कि कंपनी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से पहले +91 ISD कोड के जरिए इंडियन अकाउंट्स की पहचान करती है। इस मेसेजिंग ऐप ने अक्टूबर 2021 में भी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया था। मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने तब कहा था कि नए आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए वह यह कार्रवाई कर रहा है।
इसके बाद नवंबर में भी 17 लाख 50 हजार अकाउंट्स को बैन किया गया था। दिसंबर में 20 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर कार्रवाई हुई थी। वॉट्सऐप समय समय पर प्लेटफॉर्म से ऐसे अकाउंट्स को हटाता है जिन पर संदेह होता है। शिकायत प्राप्त जिन अकाउंट्स पर एक्शन लिया जाता है उन्होंने वॉट्सऐप “Accounts Actioned” के रूप में दिखाता है। एक्शन लेने का मतलब है कि या तो उस अकाउंट को बैन किया जा रहा है या फिर बैन किए गए अकाउंट को फिर से रिस्टोर (restore) किया जा रहा है।
भारत में नए आईटी नियम पिछले साल मई में लागू किए गए थे। इन नियमों के मुताबिक, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उन पर लिए गए एक्शन की सारी जानकारी देनी होगी।
वॉट्सऐप ने इससे पहले इस बात पर काफी जोर दिया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर मेसेजिंग, एंड टू एंड इन्क्रिप्शन (end-to-end encryption) की सिक्योरिटी के साथ होती है और वॉट्सऐप के पास कंटेंट को देख पाने की सुविधा नहीं है। किसी भी अकाउंट का बिहेवियर जानने के लिए वॉट्सऐप के पास यूजर रिपोर्ट्स, प्राफाइल फोटो, ग्रुप फोटो और डिस्क्रिप्शन की ही एक्सेस होती है। इसके अलावा कंपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल करती है ताकि प्लेटफॉर्म का प्रयोग गलत कार्यों में न किया जा सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #न #एक #महन #म #लख #भरतय #अकउटस #पर #लगय #बन #यह #ह #वजह
2022-03-02 10:14:13
[source_url_encoded