छिंदवाड़ा में रविवार सुबह तापमान में उछाल देखने को मिला। शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकार्ड किया गया था वहीं रविवार को तापमान 11.2 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में आए उछाल के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कोहरा छाने के कारण
.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा के मुताबिक दिन के तापमान में इसी तरह से उछाल देखने को मिलेगा, हालांकि रात का तापमान 17 और 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है।
हो सकती है मावठे की बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने के कारण एक-दो दिन में मावठे की बारिश हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वह फसलों के आसपास धुआं करें ताकि फसल को कोहरे से बचाया जा सके।
#छदवड #म #तपमन #म #आय #उछल #कहर #छन #स #वजबलट #कम #आसमन #म #बदल #क #वजह #स #बरश #क #सभवन #Chhindwara #News
#छदवड #म #तपमन #म #आय #उछल #कहर #छन #स #वजबलट #कम #आसमन #म #बदल #क #वजह #स #बरश #क #सभवन #Chhindwara #News
Source link