स्वामी विवेकानंदजी का जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में शहर में मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन शहर के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल परिसर में हुआ। विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों ने योग प्राणायाम कर सूर्य नमस्कार की क्रियाएं की। स्कूलों, कॉल
.
जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालीनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव, विद्यार्थियों के साथ बैठ एक साथ सूर्य नमस्कार योग प्राणायम किया। सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में इसे अपनाने का संकल्प लिया।
शहर के एक्सीलेंस स्कूल में हुआ सूर्य नमस्कार।
योग प्रशिक्षिका आशा दुबे ने सूर्य नमस्कार व योग प्राणायाम कराया। सूर्य नमस्कार के पहले राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ और समापन पर राष्ट्र गान का भी सामूहिक गान हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव का विशेष संदेश रेडियो पर प्रसारित किया गया। निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर, उत्कृष्ट स्कूल प्रिंसिपल सुभाष कुमावत, पंतजिल योग समिति समेत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
देखिए तस्वीरें…
#रतलम #म #एकसलस #सकल #म #समहक #सरय #नमसकर #ठड #क #बवजद #सटडट #म #दख #उतसह #दनचरय #म #यग #क #अपनन #क #लय #सकलप #Ratlam #News
#रतलम #म #एकसलस #सकल #म #समहक #सरय #नमसकर #ठड #क #बवजद #सटडट #म #दख #उतसह #दनचरय #म #यग #क #अपनन #क #लय #सकलप #Ratlam #News
Source link