न कोर्ट…न स्टेडियम, पेड़ में रिंग लगाकर की प्रैक्टिस, अब नेशनल के लिए खेलेगी राजस्थान की यह बेटी
Last Updated:
Pali News : खैरवा के सरकारी स्कूल में पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने 2013-14 में जॉइन किया. उस समय कृष्णा बास्केटबॉल के बारे में बिल्कुल नहीं जानती थी. 2015-16 में पेड़ पर रिंग पर लगाकर बच्चों को अभ्यास शुरू कराया.
पाली. नाकामयाब होने वाले लोग भले ही सुविधाओं की कमी का बहाना बनाकर पीछे हट जाते होंगे. मगर पाली की 9वीं क्लास की बच्ची ने उन सभी को एक बेहतरीन जवाब देते बास्केटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम में अपना स्थान बनाया है.
पाली जिले के एक सरकारी स्कूल में पढने वाली कृष्णा कंवर को पता ही नही था कि बास्केटबॉल होता क्या है मगर जब पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने जॉइन किया तो धीरे-धीरे इस खेल की पहचान हुई और जब प्रेक्टिस के लिए सुविधाएं नही मिली तो पेड पर रिंग लगाकर ही अभ्यास शुरू किया और प्रदर्शन इतना बेहतरीन रहा कि राजस्थान बास्केटबॉल टीम में अपना स्थान बनाया.
पेड पर रिंग लगाकर अभ्यास कर बनाया स्थान
पाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यायल की कक्षा 9 की छात्रा के बास्केटबॉल में बेहतर प्रदर्शन का ही नतीजा है कि यहां के सरकारी विद्यालय की इस बच्ची का राजस्थान बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ है. पाली जिले की रहने वाली कृष्णा कंवर जो कि 17 वर्ष की है. खैरवा के सरकारी स्कूल में पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने 2013-14 में जॉइन किया. उस समय कृष्णा बास्केटबॉल के बारे में कोई कुछ नहीं जानती थी. 2015-16 में पेड़ पर रिंग पर लगाकर बच्चों को अभ्यास शुरू कराया.
कोच का भी रहा महत्वपूर्ण स्थान
स्कूल समय के बाद भी रोजाना 1 से 2 घंटे रुककर बच्चों को प्रैक्टिस करवाते थे. पहले साल ही जिला स्तर पर टीम ने भाग लिया और मेहनत का फल भी मिला और दो खिलाड़ियों का स्टेट सलेक्शन हुआ. इसके बाद 2019 में कोरोना आने के चलते ब्रेक लग गया.
कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
जिला स्तर पर 2024 में चार टीमों ने आयु वर्ग में भाग लिया. जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग में छात्रा ने लगातार तीसरी विजेता रही. 19 वर्ष छात्र व 17 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान पर रहे. 14 वर्ष छात्र में तृतीय स्थान पर रही. इस बार 11 खिलाड़ी स्टेट पर खेले. कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ. अब तक कुल 37 खिलाड़ियों का स्टेट सिलेक्शन हो चुका है.
[full content]
Source link
#न #करट…न #सटडयम #पड #म #रग #लगकर #क #परकटस #अब #नशनल #क #लए #खलग #रजसथन #क #यह #बट