0

36 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन: मांझे में फंसे बाज को तीन युवकों ने बचाया; वन विभाग और दमकल की टीम रही नाकाम – Jabalpur News

रामपुर में एक बाज की जान बचाने के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन में आखिरकार तीन स्थानीय युवकों ने सफलता हासिल की। यूकेलिप्टस के ऊंचे पेड़ पर पतंग के मांझे में फंसे बाज को बचाने के लिए वन विभाग और दमकल विभाग की टीमें जुटी रहीं, लेकिन पेड़ की अत्यधिक ऊंचाई क

.

वन विभाग के विनोद मांझी के अनुसार, शुरुआत में फायर ब्रिगेड की सीढ़ी से रेस्क्यू का प्रयास किया गया। जब यह विफल रहा, तो हाइड्रोलिक लैडर वाहन की मदद ली गई, लेकिन यह प्रयास भी नाकाम रहा। रात के अंधेरे में ऑपरेशन को रोकना पड़ा और अगली सुबह फिर से प्रयास शुरू किए गए।

मशीनरी फेल हुई तो स्थानीय युवक पेड़ पर चढ़े

क्षेत्र के पूर्व पार्षद ठाणेश्वर महावर ने बताया कि जब सरकारी मशीनरी विफल हो गई, तब तीन स्थानीय युवक – विक्रम, गोविंद और शुभम ने अपनी जान जोखिम में डालकर पेड़ पर चढ़े। बांस की मदद से उन्होंने मांझे को काटकर बाज को मुक्त कराया।

#घट #चल #रसकय #ऑपरशन #मझ #म #फस #बज #क #तन #यवक #न #बचय #वन #वभग #और #दमकल #क #टम #रह #नकम #Jabalpur #News
#घट #चल #रसकय #ऑपरशन #मझ #म #फस #बज #क #तन #यवक #न #बचय #वन #वभग #और #दमकल #क #टम #रह #नकम #Jabalpur #News

Source link